Fri, Jul 25, 2025
Whatsapp

पंजाब के नए सीएम को लेकर असमंजस बरकरार, कांग्रेस हाईकमान 24 घंटे बाद भी तय नहीं कर पाया नाम

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- September 19th 2021 11:16 AM -- Updated: September 19th 2021 11:17 AM
पंजाब के नए सीएम को लेकर असमंजस बरकरार, कांग्रेस हाईकमान 24 घंटे बाद भी तय नहीं कर पाया नाम

पंजाब के नए सीएम को लेकर असमंजस बरकरार, कांग्रेस हाईकमान 24 घंटे बाद भी तय नहीं कर पाया नाम

चंडीगढ़। कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद पंजाब के नए सीएम को लेकर असमंजस बरकरार है। कांग्रेस हाईकमान 24 घंटे बाद भी सीएम का नाम तय नहीं कर पाया है। हालांकि इसे लेकर कांग्रेस में मंथन का दौर जारी है। इस बीच कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी टाल दी गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि सीधा कांग्रेस आलाकमान ही सीएम के बारे में अंतिम फैसला लेगा। इसी बीच चंडीगढ़ के एक होटल में पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत, केंद्रीय ऑब्जर्वर अजय माकन और हरीश चौधरी के साथ कांग्रेस नेताओं की मुलाकातों का सिलसिला चल रहा है। कुल मिलाकर अभी तक पंजाब कांग्रेस के विधायकों में सर्वसम्मति बनती नजर नहीं आ रही है। यह भी पढ़ें- इस्तीफे के बाद बोले कैप्टन- मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं, आगे की राजनीति में मेरा विकल्प खुला यह भी पढ़ें- बाबुल सुप्रियो ने भाजपा को छोड़ TMC का दामन थामा अभी तक की जानकारी के मुताबिक अंबिका सोनी का नाम सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहा था। लेकिन अब खबर आ रही है कि उन्होंने सेहत कारणों के चलते सीएम बनने से इंकार कर दिया है। वहीं, सूत्रों के मुताबिक नवजोत सिद्धू ने भी सीएम पद पर दावा ठोक दिया है। इसके साथ-साथ पूर्व कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ भी सीएम की दौड़ में बने हुए हैं।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK      
Notification Hub
Icon