Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

जीडीपी को लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर बोला हमला, ट्वीट कर कही ये बात

Written by  Arvind Kumar -- October 19th 2020 04:36 PM
जीडीपी को लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर बोला हमला, ट्वीट कर कही ये बात

जीडीपी को लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर बोला हमला, ट्वीट कर कही ये बात

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने अर्थव्यवस्था और जीडीपी के मुद्दे पर सरकार को घेरा है। उन्होंने इशारों इशारों में कहा कि भाजपा सरकार के कुप्रबंधन और सरकारी तंत्र की लचर कार्यप्रणाली ने भारतीय अर्थव्यवस्था को 'पाताल लोक' में धकेलने के साथ ही कोरोना महामारी को भारत में भयावह स्तर पर पहुंचाने का काम किया है। Rahul Gandhi Attacks on Modi Govt जीडीपी को लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर बोला हमला, ट्वीट कर कही ये बात राहुल गांधी ने एक फोटो भी ट्वीट किया है जिसमें अर्थव्यवस्था और कोरोना वायरस महामारी को लेकर भारत की कुछ अन्य देशों के साथ तुलना की गई है। उन्होंने पिछले दिनों ट्विटर पर लिखा, "बीजेपी सरकार के पिछले छह साल के नफ़रत भरे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की सबसे ठोस उपलब्धि यही रही है: बांग्लादेश भी भारत को पीछे छोड़ने वाला है।" यह भी पढ़ें- भारतीय सैनिकों ने पकड़ लिया चीनी सैनिक, जानें पूरी खबर [caption id="attachment_441492" align="aligncenter" width="700"]Rahul Gandhi Attacks on Modi Govt जीडीपी को लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर बोला हमला, ट्वीट कर कही ये बात[/caption] बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ़ के अनुमान के मुताबिक भारत की जीडीपी इस साल -10.3 प्रतिशत जा सकती है जबकि बांग्लादेश के लिए ये अनुमान 3.8 प्रतिशत का है। बांग्लादेश के अलावा चीन और म्यांमार की जीडीपी के बारे में भी पॉज़िटिव अनुमान लगाया गया है। यह भी पढ़ें- जल्द शादी के बंधन में बंधेंगी ओलंपिक खिलाड़ी पूनम मलिक [caption id="attachment_441491" align="aligncenter" width="700"]Rahul Gandhi Attacks on Modi Govt जीडीपी को लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर बोला हमला, ट्वीट कर कही ये बात[/caption] गौर हो कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज केरल के अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड दौरे पर हैं। वे यहां तीन दिन तक रुकेंगे। दौरे के पहले दिन उन्होंने मलप्पुरम के कलेक्ट्रेट के साथ कोरोना वायरस महामारी की स्थिति की समीक्षा की।


Top News view more...

Latest News view more...