Tue, Jul 15, 2025
Whatsapp

‘गर्मी फुल-बिजली गुल’, फिर हरियाणा की बिजली गुजरात भेजने का घालमेल क्यों: सुरजेवाला

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- May 01st 2022 01:04 PM
‘गर्मी फुल-बिजली गुल’, फिर हरियाणा की बिजली गुजरात भेजने का घालमेल क्यों: सुरजेवाला

‘गर्मी फुल-बिजली गुल’, फिर हरियाणा की बिजली गुजरात भेजने का घालमेल क्यों: सुरजेवाला

बिजली की कमी के चलते मनोहर सरकार विपक्ष के निशाने पर हैं। विपक्ष लगातार बिजली की कमी को लेकर हरियाणा सरकार पर हमले कर रहा है। आज कांग्रेस प्रवक्त रणदीप सुरजेवाल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे हरियाणा में बिजली-पानी को लेकर हाहाकार मची है। गांव हो या शहर 12 से 20 घंटे तक का बिजली कट लग रहा है। एक तरफ गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, तो दूसरी तरफ खट्टर सरकार ने मिलीभगत व सांठगांठ से हरियाणवियों के अधिकारों पर डाका डाला है। सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा के लोग खट्टर सरकार की मिलीभगत व सांठगांठ की मार भुगत रहे हैं, क्योंकि खट्टर सरकार अडानी पावर, मुंद्रा, गुजरात से मिलने वाली 1424 मेगावॉट बिजली का एक यूनिट भी नहीं ले रही। उल्टा खट्टर सरकार अडानी पावर, गुजरात को लगभग 114 लाख यूनिट बिजली प्रतिदिन दे रही है। प्रथम दृष्टि से यह भी लगता है कि इस बिजली के एवज़ में एक फूटी कौड़ी का भुगतान भी हरियाणा सरकार को नहीं किया जा रहा। [caption id="attachment_595594" align="alignnone" width="700"]Surjewala targets Modi Khattar government on Indians trapped in Ukraine फाइल फोटो।[/caption] हरियाणा के सरकारी खजाने को चूना लगाकर खट्टर सरकार दूसरी प्राईवेट कंपनियों से 5.75 प्रति यूनिट पर बिजली खरीद रही है। सुरजेवाला ने कहा कि 07 अगस्त, 2008 हरियाणा की बिजली कंपनियों ने अडानी पॉवर से 25 साल के लिए 1424 मेगावॉट बिजली 2.94/KWh सप्लाई करने के लिए ‘‘बिजली खरीद समझौता’’ (PPA) किया। इसके तहत अडानी पॉवर के मुंद्रा, गुजरात स्थित बिजलीघर से महेंद्रगढ़, हरियाणा तक बिजली की लाईन बिछाई गई। [caption id="attachment_593976" align="alignnone" width="700"]Haryana Manohar-Dushyant government should take back its demonic orders randeep surjewala फाइल फोटो[/caption] साल 2021 से आज तक - सुप्रीम कोर्ट में केस हारने के बावजूद अडानी पॉवर ने इंडोनेशिया के कोयले की बढ़ी हुई कीमतों को कारण बताकर हरियाणा को दी जाने वाली 1424 मेगावॉट की सप्लाई रोक रखी है। अडानी पॉवर को 1424 मेगावॉट बिजली देने के लिए बाध्य करने की बजाय खट्टर सरकार ने तीन साल के लिए (15.04.2022 से 14.04.2025) एमबी पॉवर, मध्य प्रदेश व आरकेएम पॉवर, छत्तीसगढ़ से 5.70 व 5.75 प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदने का निर्णय लिया है। Electricity Price hike नॉर्दर्न रीज़नल लोड डिस्पैच सेंटर (Northern Regional Load Dispatch Center- NRLDC) के मुताबिक मुंद्रा (गुजरात), महेंद्रगढ़ (हरियाणा) की बिजली सप्लाई लाईन में मुंद्रा (गुजरात) - महेंद्रगढ़ (हरियाणा) बिजली आने की बजाय उल्टी बिजली, मुंद्रा (गुजरात) भेजी जा रही है। हर रोज 114 लाख यूनिट तक हरियाणा की बिजली उल्टा मुंद्रा, गुजरात को जा रही है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK