Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

आज कोरोना के मामलों में मामूली बढ़ोतरी, अब तक लोगों को दी गई वैक्सीन की 182 करोड़ खुराक

Written by  Vinod Kumar -- March 24th 2022 10:41 AM
आज कोरोना के मामलों में मामूली बढ़ोतरी, अब तक लोगों को दी गई वैक्सीन की 182 करोड़ खुराक

आज कोरोना के मामलों में मामूली बढ़ोतरी, अब तक लोगों को दी गई वैक्सीन की 182 करोड़ खुराक

Coronavirus Cases Today in India: देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के नए मामलों में आज भी मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के एक हजार 1938 नए केस सामने आए हैं और 67 लोगों की मौत (Covid Deaths) हो गई। कल कोरोना के 1 हजार 778 केस दर्ज किए गए थे और 62 लोगों की मौत हुई थी। देश में अबतक कोरोना के 4 करोड़ 30 लाख 14 हजार 687 मामले सामने आ चुके हैं। जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने गुरुवार को दी है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से देश में 67 और लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,16,672 हो गई। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 2571 मरीज ठीक हुए हैं। उपचाराधीन मरीज 0।05 फीसदी हैं। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98।75 फीसदी के करीब है। Coronavirus India Update, Coronavirus India, Coronavirus Update, Coronavirus, Covid-19 , Covid-19 India, Omicron India, Omicron Coronavirus देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।corona cases, covid update, covid-19, india covid update, corona vaccination देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों (Corona Vaccine) की 182 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 31 लाख 81 हजार 809 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 182 करोड़ 23 लाख 30 हजार 356 डोज़ दी जा चुकी हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 2 करोड़ से ज्यादा (2,21,21,816) एहतियाती टीके लगाए गए हैं।


Top News view more...

Latest News view more...