Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

कोरोना वायरस: भारत में संक्रमितों के मामलों में लगातार हो रही कमी

Written by  Arvind Kumar -- October 12th 2020 02:07 PM
कोरोना वायरस: भारत में संक्रमितों के मामलों में लगातार हो रही कमी

कोरोना वायरस: भारत में संक्रमितों के मामलों में लगातार हो रही कमी

नई दिल्ली। भारत में लगातार कोरोना संक्रमितों के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। एक महीने बाद लगातार चौथे दिन संक्रमित मामलों की संख्‍या 9 लाख से कम रही। फिलहाल देश में कुल संक्रमित मामलों की तुलना में संक्रमित मामले केवल 12.10 फीसदी, जो 8,61,853 हैं। यह भी पढ़ें: स्‍वामित्‍व योजना: अगले 3-4 वर्षों में प्रत्‍येक परिवार को मिल जाएगा संपत्ति कार्ड [caption id="attachment_439262" align="aligncenter" width="700"]Corona Active Cases कोरोना वायरस: भारत में संक्रमितों के मामलों में लगातार हो रही कमी[/caption] educareवहीं भारत में अधिक संख्या में लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हो रहे हैं। संक्रमण से मुक्‍त मामलों की संख्‍या 61.5 लाख (61,49,535) के करीब है। संक्रमित मामलों और संक्रमण मुक्‍त मामलों के बीच अंतर लगातार बढ़ रहा है और आज यह 52,87,682 है। पिछले 24 घंटों में 71,559 मरीज संक्रमण से मुक्‍त हो चुके हैं, जबकि नए संक्रमित मामले 66,732 हैं। राष्ट्रीय संक्रमण मुक्ति दर बढ़कर 86.36 प्रतिशत हो गई है। [caption id="attachment_439261" align="aligncenter" width="1280"]Corona Active Cases कोरोना वायरस: भारत में संक्रमितों के मामलों में लगातार हो रही कमी[/caption] यह भी पढ़ेंकिसानों ने नेताओं की नो एंट्री के लगाए बैनर नए संक्रमित मामलों में से 77 प्रतिशत मामले 10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में केंद्रित हैं। पिछले 24 घंटों में 66,732 नए संक्रमित मामले दर्ज किए गए। [caption id="attachment_439259" align="aligncenter" width="700"]Corona Active Cases कोरोना वायरस: भारत में संक्रमितों के मामलों में लगातार हो रही कमी[/caption] बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से मौत के 816 मामले सामने आए हैं, इनमें से लगभग 85 प्रतिशत मामले 10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के हैं। महाराष्ट्र से मौतों के सबसे अधिक 37 प्रतिशत मामले (309 मौत) सामने आए हैं।


Top News view more...

Latest News view more...