Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

दीपेंद्र हुड्डा बोले- सरकार बड़ा दिल दिखाकर जल्द किसानों से बात करे

Written by  Arvind Kumar -- February 27th 2021 10:06 AM
दीपेंद्र हुड्डा बोले- सरकार बड़ा दिल दिखाकर जल्द किसानों से बात करे

दीपेंद्र हुड्डा बोले- सरकार बड़ा दिल दिखाकर जल्द किसानों से बात करे

भिवानी। विपक्ष लगातार कृषि कानूनों को लेकर किसान आंदोलन को मजबूत करने में जुटा है। इसी सिलसिले में भिवानी पहुंचे राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि नैतिकता के आधार पर किसानों की जीत और सरकार की हार हो चुकी है। साथ ही उन्होंने किसानों से फसलें नष्ट ना करने की भी अपील की। [caption id="attachment_478034" align="aligncenter" width="700"]Deepender Hooda on Farmers दीपेंद्र हुड्डा बोले- सरकार बड़ा दिल दिखाकर जल्द किसानों से बात करे[/caption] बता दें कि राज्यसभा सांसद भिवानी दादरी रोड स्थित कितलाना टोल पर जारी किसानों के धरने पर समर्थन देने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपने व अपनी पार्टी की तरफ से पूरा समर्थन देने की बात कही और सरकार से जल्द किसानों से बात करके मांग मानने की अपील की। इस दौरान दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि इतने बड़े व लंबे समय तक चले शांतिपूर्वक आंदोलन में नैतिकता के तौर पर सरकार की हार व किसानों की जीत हो चुकी है। उन्होंने किसानों से फसलें नष्ट ना करने की अपील की और कहा कि इससे सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। क्योकिं जिस सरकार को दो सौ से ज़्यादा किसानों की मौत से फर्क नहीं पड़ता उसे फसल नष्ट करने से क्या फर्क पड़ेगा। [caption id="attachment_478035" align="aligncenter" width="700"]Deepender Hooda on Farmers दीपेंद्र हुड्डा बोले- सरकार बड़ा दिल दिखाकर जल्द किसानों से बात करे[/caption] यह भी पढ़ें- कुंडू के ठिकानों पर छापेमारी मामले में कृष्णपाल गुर्जर ने कही ये बात यह भी पढ़ें- हरियाणा में लव जिहाद पर लाया जाएगा विधेयक, सजा और जुर्माने का होगा प्रावधान! [caption id="attachment_478036" align="aligncenter" width="696"]Deepender Hooda on Farmers दीपेंद्र हुड्डा बोले- सरकार बड़ा दिल दिखाकर जल्द किसानों से बात करे[/caption] सरकार द्वारा किसानों को समझाने के लिए अभियान शुरू करने पर दीपेन्द्र ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार किसानों को समझाने का नहीं, बल्कि बहकाने का अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में भाजपा मीटिंग की वायरल वीडियो से ये स्पष्ट हो चुका है। उन्होंने कहा कि भाजपा परेशान है कि आख़िर किसानों को ये बिल समझ कैसे आ गए।


Top News view more...

Latest News view more...