दिव्यांशु बुद्धिराजा ने हरियाणा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए भरा नामांकन
चंडीगढ़। हरियाणा के विभिन्न विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों,आईटीआई,पॉलिटेक्निक के लाखों छात्रों के हितों की लड़ाई लड़ने के बाद अब कांग्रेस छात्र इकाई एनएसयूआई हरियाणा के अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा युवाओ के हितों के रक्षक बनेंगे। दरअसल दिव्यांशु बुद्धिराजा ने हरियाणा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा है।
पंजाबी समुदाय से तालुक रखने वाले दिव्यांशु बुद्धिराजा कांग्रेस के हुड्डा खेमे में नान जाट चेहरा है। भाजपा सरकार में दिव्यांशु पर आधा दर्जन मामले विभिन्न जगह दर्ज किए हैं। वे लगातार छात्र हितों की लड़ाई लड़ते आए हैं।
वर्ष 2014-15 में दिव्यांशु बुद्धिराजा ने पंजाब यूनिवर्सिटी में एनएसयूआई की तरफ से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा और अध्यक्ष बने। जहां उन्होंने विद्यार्थियों को उनके हक और सुविधाएं दिलवाई और अब तक की सबसे लंबी भूख हड़ताल पर बैठकर विवि के घोटाले उजागर किए है। इसके बाद 2017 में एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश के अध्यक्ष सबसे ज्यादा मत हासिल करके निर्वाचित हुए।
यह भी पढ़ें- AC पर सब्सिडी दे रही हरियाणा सरकार, ऐसे उठाएं फायदा
यह भी पढ़ें- …तो पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ऐलनाबाद से लड़ेंगे चुनाव
बहरहाल दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वो अपना प्यार उन्हें देकर सेवा का मौका दें तो उन्हें कभी कोई शिकायत का मौका नहीं मिलेगा।