Fri, Jun 13, 2025
Whatsapp

टेबल टेनिस फेडरेशन के अध्यक्ष बने दुष्यंत चौटाला, हॉकी टीम के गोलकीपर भी रह चुके हैं डिप्टी सीएम

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 25th 2021 11:22 AM
टेबल टेनिस फेडरेशन के अध्यक्ष बने दुष्यंत चौटाला, हॉकी टीम के गोलकीपर भी रह चुके हैं डिप्टी सीएम

टेबल टेनिस फेडरेशन के अध्यक्ष बने दुष्यंत चौटाला, हॉकी टीम के गोलकीपर भी रह चुके हैं डिप्टी सीएम

चंडीगढ़। हरियाणा के उपमुख्यमत्री दुष्यंत चौटाला को टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीटीएफआई) का अध्यक्ष फिर से चुना गया है। बुधवार को पंचकूला में हुई टीटीएफआई की 84वीं सालाना बैठक में यह चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से दुष्यंत चौटाला को इस फेडरेशन का दोबारा अध्यक्ष चुना गया। बता दें कि दुष्यंत चौटाला की स्कूल के समय से ही खेलों में काफी रूचि है। उन्होंने बाक्सिंग में गोल्ड मेडल जीता। इसके अलावा उन्होंने स्कूल की बॉस्केटबॉल टीम की कप्तानी भी की। लॉरेंस स्कूल की हॉकी टीम के गोलकीपर भी दुष्यंत चौटाला ही थे। [caption id="attachment_477566" align="aligncenter" width="700"]Deputy CM Dushyant Chautala  टेबल टेनिस फेडरेशन के अध्यक्ष बने दुष्यंत चौटाला, हॉकी टीम के गोलकीपर भी रह चुके हैं डिप्टी सीएम[/caption] 31 साल की उम्र में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री बने दुष्यंत चौटाला को पिछले वर्ष बेहद प्रतिष्ठित फोर्ब्स मैगजीन ने आने वाले दशक के दुनिया के 20 सबसे दमदार लोगों की सूचि में शामिल किया था। दुष्यंत चौटाला के शांत, मिलनसार स्वभाव और अथक मेहनत वाली राजनीति की चर्चा आज पूरे देश में है। [caption id="attachment_477567" align="aligncenter" width="700"]Deputy CM Dushyant Chautala  टेबल टेनिस फेडरेशन के अध्यक्ष बने दुष्यंत चौटाला, हॉकी टीम के गोलकीपर भी रह चुके हैं डिप्टी सीएम[/caption] दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में फेडरेशन देश में टेबल टेनिस खेल को नए आयाम तक पहुंचा रही है। देश के टेबल टेनिस खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर रहे है। कॉमनवेल्थ-2018 में भारत ने टेबल टेनिस में ऐतिहासिक आठ मेडल जीते तो वहीं एशियन गेम्स में भी बेहतरीन प्रदर्शन के साथ भारतीय खिलाड़ियों ने तीन मेडल अपने नाम किए। भारत में टेबल टेनिस को नई पहचान दिलाने के लिए आईपीएल की तर्ज पर यूटीटी लीग का आयोजन होता है। इसके अलावा पंचकुला स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में 15 से 23 फरवरी तक 82वें राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप-2021 का शानदार आयोजन हुआ और अब आगामी कॉमनवेल्थ टेबल टेनिस चैम्पियनशिप भी इसी इन्डोर स्टेडियम में करवाने की तैयारी है। यह भी पढ़ें- सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, अनंतनाग में कई आतंकी ढेर यह भी पढ़ें- बलराज कुंडू के घर और दफ्तर पर इनकम टैक्स की रेड, सास के घर भी पहुंची IT की टीम


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK