Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

एयरपोर्ट में YouTube Video बनाने के लिए बन गया पायलट, जानिए फिर क्या हुआ?

Written by  Arvind Kumar -- November 20th 2019 11:40 AM -- Updated: November 20th 2019 11:43 AM
एयरपोर्ट में YouTube Video बनाने के लिए बन गया पायलट, जानिए फिर क्या हुआ?

एयरपोर्ट में YouTube Video बनाने के लिए बन गया पायलट, जानिए फिर क्या हुआ?

नई दिल्ली। दिल्‍ली एयरपोर्ट में सीआइएसएफ (CISF) के जवानों ने एक फर्जी पायलट को धर दबोचा। यह फर्जी पायलट बड़े ही शातिर तरीके से एयरपोर्ट पर एंट्री करन जा रहा था। लेकिन समय रहते CISF ने इसे धर दबोचा। शख्‍स लुफ्थांसा एयरलाइंस के प्‍लाइट कैप्‍टन के गेटअप में था। उसके पास एक फर्जी आइकार्ड भी था जो लुफ्थांसा एयरलाइंस के जैसा दिख रहा था। [caption id="attachment_361776" align="aligncenter" width="700"]Fake Pilot (1) एयरपोर्ट में YouTube Video बनाने के लिए बन गया पायलट, जानिए फिर क्या हुआ?[/caption] प्रारंभिक जांच के बाद शख्‍स की पहचान वसंतकुंज निवासी राजन के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला है कि राजन यूट्यूब पर वीडियो बनाता है। और वीडियो बनाने के मकसद से यह एयरपोर्ट पर पहुंचा था। लेकिन इससे पहले ही इसे दबोच लिया गया। यह भी पढ़ेंआम आदमी पार्टी की सरकार में 100 करोड़ का घोटाला? बीजेपी ने लगाए आरोप ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...