किसान नेताओं को मिला कृषि कानूनों पर भारत सरकार का प्रस्ताव, जल्द लेंगे फैसला
नई दिल्ली। कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार का प्रस्ताव किसानों को मिल गया है। किसानों का कहना है कि हम प्रस्ताव को पढ़ेंगे, फिर इस पर चर्चा के बाद कोई फैसला लिया जाएगा।
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष, दोआबा के मंजीत सिंह ने बताया कि प्रस्ताव लगभग 20 पन्नों का है और इसको पढ़ने के बाद ही इस पर फैसला लिया जाएगा। यहां जाने सरकार के प्रस्ताव में क्या कुछ है?Farmer leaders at Singhu Border receive a draft proposal from the Government of India#FarmLaws pic.twitter.com/zBQuOjY3F3 — ANI (@ANI) December 9, 2020
बता दें कि किसानों के प्रतिनिधियों और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच मंगलवार रात को इस सिलसिले में बैठक भी हुई थी। इसमें यह फैसला लिया गया कि सरकार किसानों को बुधवार को प्रस्ताव देगी।
यह भी पढ़ें– 9 दिसंबर का इंतजार ना करे सरकार, तुरंत माने किसानों की मांगे: हुड्डा
यह भी पढ़ें- बीजेपी का विपक्षी दलों पर निशाना, कहा- अस्तित्व बचाने आंदोलन में कूद गए