Advertisment

हरियाणा के किसानों ने पीएम मोदी को भेजे 17-17 रुपए के चैक

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
हरियाणा के किसानों ने पीएम मोदी को भेजे 17-17 रुपए के चैक
Advertisment
सिरसा। (सुरेंद्र सावंत) लघुसचिवालय में पिछले 21 दिनों से किसान अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। सोमवार को सैंकड़ों की संख्या में किसानों ने प्रधानमंत्री मोदी को 17-17 रुपये के चैक भेज कर केंद्र सरकार द्वारा 5 एकड़ तक के किसानों को 6 हज़ार रुपये सालाना पेंशन देने की घोषणा का विरोध जताया है। किसानों का कहना है कि प्रत्येक किसान प्रधानमंत्री को सत्रह रुपये का चैक भेज रहा है यदि वो सत्रह रुपये में चला सकते हैं तो किसान भी 16 रुपये में अपना गुजारा चला लेगा। किसानों ने पेंशन स्कीम को भद्दा मजाक बताया है।
Advertisment
Farmers किसानों ने पेंशन स्कीम को भद्दा मजाक बताया है। दरअसल किसान स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, कर्ज माफी, फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य व् उसपर 300 रूपये बोनस दिए जाने सहित कई अन्य मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। Farmer यदि पीएम मोदी 17 रुपये में चला सकते हैं तो हम भी 16 रुपये में अपना गुजारा चला लेंगे : किसान किसानों का कहना है कि प्रधानमंत्री ने हरियाणा में जब रैली की थी तो उन्होंने कहा था कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करेंगे और किसानों को खुशहाल जीवन देंगे लेकिन आज बजट में जिस तरह से किसानों को 16 रुपये प्रतिदिन पेंशन देने की बात की है, वो किसानों के साथ भद्दा मजाक है। यह भी पढ़े: NHM कर्मचारियों ने करवाया मुंडन, चुनाव में सरकार के खिलाफ प्रचार की दी चेतावनी-
-haryana-news sirsa ptc-news budget haryana-news-in-hindi farmer-on-strike 17-rupees-cheque protest-against-modi-sarkar farmer-pension
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment