कंगना की गाड़ी को किसानों ने घेरा, अभिनेत्री में हाथ जोड़कर मांगी माफी
नेशनल डेस्क: हाल ही में कांगना की टिप्पणियों से किसान और सिख नेता नाराज हैं। कंगना को इनके विरोध का सामना करना पड़ रहा है। कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसके साथ उन्होंने लिखा है कि "जैसे ही उन्होंने पंजाब में कदम रखा, भीड़ ने उन पर हमला कर दिया। वे लोग कह रहे हैं कि वे किसान हैं।" बता दें कि कंगना मुंबई के लिए अपनी गाड़ी से निकल रही थीं। इसी बीच उना हाईवे पर श्री कीरतपुर साहिब के बूंगा साहिब में किसानों ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को घेर लिया। किसान लगातार कंगना रनौत से किसानों से और महिलाओं से माफी मांगने की जिद पर अड़े हुए हैं। किसानों का कहना है कि कंगना हमारी महिलाओं से माफी मांगें। इसके बाद ही उन्हें यहां से जाने देंगे। भारी संख्या में यहां किसान एकत्रित हुए। इसके चलते ऊना चंडीगढ़ हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस भी मौके पर पहुंची है। डेढ़ घंटे तक घेराबंदी के बाद कंगना गाड़ी से नीचे उतरी और किसानों से माफी मांगी। किसानों ने कहा कि यह हमारे लिए एक बड़ी जीत है, क्योंकि आज किसानों के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाली महिला को किसानों के आगे हाथ जोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा और उन्होंने माफी भी मांगी। बता दें कि कंगना को किसानों के गुस्से का शिकार इसलिए होना पड़ रहा है क्योंकि उन पर किसानों को खालिस्तानी आतंकवादी कहने का आरोप लगा है। इसके बाद किसान कंगना से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले कंगना ने पंजाब के एक युवक पर हत्या की धमकी देने का आरोप लगाकर पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई थी।