Sun, Apr 28, 2024
Whatsapp

किसान और विधायक बबली के मामले में फंसा पेच, थाने के बाहर धरने पर बैठे किसान

Written by  Arvind Kumar -- June 06th 2021 09:41 AM
किसान और विधायक बबली के मामले में फंसा पेच, थाने के बाहर धरने पर बैठे किसान

किसान और विधायक बबली के मामले में फंसा पेच, थाने के बाहर धरने पर बैठे किसान

टोहाना। (सतीश अरोड़ा) किसान और विधायक बबली के मामले में अभी भी पेच फंसा हुआ है। किसानों का कहना है कि जब तक इस प्रकरण में दर्ज हुए केस वापस नहीं लिए जाते वो यहीं थाने के बाहर जमा रहेंगे और अपनी गिरफ्तारी की मांग करते रहेंगे। उनका कहना है कि या तो दर्ज केस वापिस ले कर गिरफ्तार किसानों को रिहा करो या फिर हमें भी गिरफ्तार करो। आपको बता दें दी 1 जून को टोहाना के विधायक सरकारी अस्पताल में कार्यक्रम करने आये तो किसानों ने विरोध कर दिया जिस पर किसानों और विधायक में गहमागहमी हो गई और विधायक बबली ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया था जिस पर यहां किसान बैठक का आयोजन किया गया था और बबली से माफी मांगने या बबली पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई थी। यह भी पढ़ें- पंजाब सरकार वैक्सीन पर कर रही मुनाफाखोरी: हरदीप सिंह पुरी यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में कोविड की दूसरी लहर अधिक घातक हालांकि इस दौरान पुलिस ने किसानों पर मामला दर्ज कर लिया था तथा छापे मारे कर उन्हें गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू कर दी थी। कल किसानों ने एक सभा का आयोजन कर बबली से माफी और दर्ज मामले वापिस लेने की बात करते हुए कहा था कि या फिर हमें भी गिरफ्तार करो जिस पर बबली ने माफी तो मांग ली थी। मगर दर्ज मामले वापिस नहीं हो रहे हैं जिस पर किसान अभी भी जमे हुए हैं।


Top News view more...

Latest News view more...