Sun, Dec 14, 2025
Whatsapp

बिहार में बाढ़, कई इलाके पानी में डूबे, तस्वीरों में देखें मंजर

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- September 29th 2019 03:05 PM
बिहार में बाढ़, कई इलाके पानी में डूबे, तस्वीरों में देखें मंजर

बिहार में बाढ़, कई इलाके पानी में डूबे, तस्वीरों में देखें मंजर

पटना। सितंबर का महीना खत्म हो रहा है लेकिन अभी भी मॉनसून की मार पड़ रही है। उत्तर प्रदेश और बिहार में इसका खासा असर देखने को मिल रहा है। यहां हो रही भारी बारिश से जन-जीवन प्रभावित हो गया है। [caption id="attachment_344882" align="aligncenter" width="700"]Patna 7 बिहार में बाढ़, कई इलाके पानी में डूबे, अब तक 20 लोगों की मौत[/caption] बिहार के कई इलाकों में तो बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। बिहार के कुछ हिस्सों में नदियां उफान पर हैं, जिस कारण पानी आसपास के इलाकों में भर गया है। [caption id="attachment_344877" align="aligncenter" width="700"]Patna 1 बिहार में बाढ़, कई इलाके पानी में डूबे, अब तक 20 लोगों की मौत[/caption] अस्पताल, दुकाने और घरों में पानी भर गया है। अस्पतालों में पानी भरने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। [caption id="attachment_344878" align="aligncenter" width="700"]Patna 2 बिहार में बाढ़, कई इलाके पानी में डूबे, अब तक 20 लोगों की मौत[/caption] उधर आगामी दिनों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने सोमवार तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया है। [caption id="attachment_344880" align="aligncenter" width="700"]Patna 4 बिहार में बाढ़, कई इलाके पानी में डूबे, अब तक 20 लोगों की मौत[/caption] उत्तर प्रदेश में भी पिछले दो दिनों में भारी बारिश हुई, जिस कारण कई लोगों की मौत हो गई। हालांकि यूपी में अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं लेकिन बिहार में आगामी दिनों में बारिश की चेतावनी को देखते हुए हालात सामान्य होने में वक्त लगेगा। [caption id="attachment_344879" align="aligncenter" width="700"]Patna 3 बिहार में बाढ़, कई इलाके पानी में डूबे, अब तक 20 लोगों की मौत[/caption] इस बीच राहत व बचाव कार्य भी जारी है। तमाम एजेंसिया राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है और उनके भोजन पानी की व्यवस्था की जा रही है। [caption id="attachment_344884" align="aligncenter" width="700"]Patna 9 बिहार में बाढ़, कई इलाके पानी में डूबे, अब तक 20 लोगों की मौत[/caption] बिहार में बाढ़ से उत्पन्न स्थिति पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से जिलों में हुए नुकसान की जानकारी ली और उन्हें स्थिति से निपटने के निर्देश जारी किए। [caption id="attachment_344881" align="aligncenter" width="700"]Patna 5 बिहार में बाढ़, कई इलाके पानी में डूबे, अब तक 20 लोगों की मौत[/caption] यह भी पढ़ें : पुणे में बारिश ने बरपाया कहर, बाढ़ से 12 की मौत (Photo) ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK