Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

जापान के विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री ने पीएम मोदी से मुलाकात की

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- December 01st 2019 10:11 AM
जापान के विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री ने पीएम मोदी से मुलाकात की

जापान के विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री ने पीएम मोदी से मुलाकात की

नई दिल्ली। भारत-जापान विदेश एवं रक्षा मंत्री संवाद (2 2) के उद्घाटन बैठक में शामिल होने के लिए भारत दौरे पर आए जापान के विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी और रक्षा मंत्री तारो कोनो ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने आगन्तुक मंत्रियों का स्वागत किया और अक्टूबर, 2018 में जापान में आयोजित 13वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान स्वयं और जापान के प्रधानमंत्री अबे द्वारा निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने में दोनों पक्षों के सक्षम होने पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने बताया कि यह बैठक भारत और जापान के बीच द्विपक्षीय रणनीति, सुरक्षा और रक्षा सहयोग को और मजबूत करेगी। प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के लोगों, क्षेत्र और पूरी दुनिया के लाभ के लिए भारत-जापान संबंधों के सर्वांगीण विकास के महत्व पर जोर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच नियमित तौर पर उच्च स्तरीय विनिमय रिश्ते की गहराई और ताकत का प्रमाण है। [caption id="attachment_365080" align="aligncenter" width="700"]PM Modi (1) जापान के विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री ने पीएम मोदी से मुलाकात की[/caption] प्रधानमंत्री ने कहा कि वे और प्रधानमंत्री अबे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने पर बहुत जोर देते हैं। उन्होंने बताया कि वे अगले महीने भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री अबे का भारत में स्वागत करने को उत्सुक हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि जापान के साथ भारत का संबंध भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए हमारी दृष्टि का एक प्रमुख घटक है और इसके साथ ही भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी की आधारशिला भी है। यह भी पढ़ेंकांग्रेस ने खट्टर सरकार पर लगाया खनन घोटाले का आरोप ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK