Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

नेशनल हाइवे पर आपस में भिड़ गए चार वाहन

Written by  Arvind Kumar -- January 28th 2021 12:56 PM -- Updated: January 28th 2021 12:59 PM
नेशनल हाइवे पर आपस में भिड़ गए चार वाहन

नेशनल हाइवे पर आपस में भिड़ गए चार वाहन

करनाल/कुरुक्षेत्र। करनाल में नेशनल हाईवे पर मधुबन के पास धुंध की वजह से हादसा हो गया। हादसे में 4 बड़े वाहन आपस में भिड़ गए। गनीमत ये रही कि ट्रक चालकों को ज़्यादा चोट नहीं आई। क्रेन की मदद से ट्रकों को साइड किया गया। हादसा होने के बाद नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक स्लो हो गया है। [caption id="attachment_470044" align="aligncenter" width="700"]Accident in Karnal नेशनल हाइवे पर आपस में भिड़ गए चार वाहन[/caption] दरसअल एक ट्रक खराब होने की वजह से खड़ा था। पीछे से आकर एक ट्रक ने उस ट्रक में टक्कर मार दी, जिसके बाद एक के बाद एक 4 वाहन आपस में भिड़ गए। क्रेन को बुलाकर ट्रक को साइड करवाने का काम किया गया जिसके बाद जाम खुलवाया गया, हालांकि हाईवे पर हादसे वाली जगह ट्रैफिक स्लो है। यह भी पढ़ें: कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- लाल किले की घटना निंदनीय, इससे मेरा सिर शर्म से झुक गया [caption id="attachment_470043" align="aligncenter" width="700"]Accident in Karnal नेशनल हाइवे पर आपस में भिड़ गए चार वाहन[/caption] इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि धुंध की वजह से हादसा हुआ है। हादसे के बाद वाहनों को हटवाकर ट्रैफिक को सुचारू कर दिया गया है। यह भी पढ़ें: एक और किसान संगठन ने खत्म किया आंदोलन उधर कुरुक्षेत्र के जीटी रोड पर भी गहरी धुंध के कारण सड़क हादसा हुआ। यहां कई गाड़ियां आपस में भिड़ गई। दिल्ली के रहने वाले यात्री ने बताया कि वह दिल्ली की ओर जा रहे थे मगर अचानक से उनकी गाड़ी के आगे कोई जानवर आ गया और फिर कई गाड़ियां आपस में भिड़ गई। [caption id="attachment_470045" align="aligncenter" width="700"]Accident in Karnal नेशनल हाइवे पर आपस में भिड़ गए चार वाहन[/caption] कोहरे की वजह हादसे लगातार देखने को मिलते हैं। लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते जिससे ये हादसे और बड़े हो जाते हैं। प्रशासन लगातार लोगों से अपील करता है कि गाड़ी की रफ्तार धीमी रखिए और ट्रैफिक नियमों का पालन कीजिए।


Top News view more...

Latest News view more...