Advertisment

घर में दबे खजाने को निकालने के नाम पर तांत्रिकों ने की 24 लाख की ठगी

author-image
Arvind Kumar
New Update
घर में दबे खजाने को निकालने के नाम पर तांत्रिकों ने की 24 लाख की ठगी
Advertisment
फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) घर के अंदर जमीन में गड़े धन को निकालने का झांसा देकर 24 लाख की
Advertisment
ठगी करने के दो आरोपी तांत्रिक गिरफ्तार किए गए हैं। मामला फरीदाबाद का है, जहां क्राइम ब्रांच 48 ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी दिल्ली, राजस्थान, यूपी और हरियाणा में कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। publive-imageपीड़ित नीतू मीणा की माने तो उनके घर में से अजीब-अजीब तरीके की आवाज आती थी, जिससे वह बेहद परेशान थी और इस बारे में अपने परिचित को बताया जिसके बाद उनके पास सहारनपुर के रहने वाले इन दोनों तांत्रिकों ने संपर्क किया। Tantrik arrested घर में दबे खजाने को निकालने के नाम पर तांत्रिकों ने की 24 लाख की ठगी यह भी पढ़ें- 
Advertisment
मुख्यमंत्री ना असेंबली में सुरक्षित और न ही जनता में: हुड्डा Tantrik arrested घर में दबे खजाने को निकालने के नाम पर तांत्रिकों ने की 24 लाख की ठगी आरोप है कि यह तांत्रिक नीतू के घर पहुंचे और फिर उससे कहा कि उसके घर में खजाना छुपा हुआ है जिसे वह निकाल सकते हैं। तांत्रिकों ने उससे कहा कि इसके लिए पैसों की जरूरत पड़ेगी और घर में जितने पैसे हैं वह रखने पड़ेंगे इसके बाद नीतू ने घर में रखे ₹2400000 एक पोटली में बांधकर उन्हें दे दिए। publive-imageइसी बीच किसी वजह से नीतू को शक हो गया जिसका पता चलते ही दोनों तांत्रिक वहां से भाग निकले और वह एक बड़ी ठगी का शिकार होने से बच गई। जिसके बाद नीतू ने पुलिस को इसकी सूचना दी। यह भी पढ़ें- 
Advertisment
किसान आंदोलन को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर फिर बोला हमला, कही ये बात Tantrik arrested घर में दबे खजाने को निकालने के नाम पर तांत्रिकों ने की 24 लाख की ठगी मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और उन्होंने दोनों तांत्रिकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस साफ तौर पर लोगों से अपील कर रही है इस तरह के तांत्रिकों के झांसे में ना आए। -
haryana-police fraud-tantrik tantrik-arrested money-buried-at-home
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment