Tue, Apr 30, 2024
Whatsapp

सरकार को कश्मीर से प्यार, कश्मीरियों से नहीं : ओवैसी

Written by  Arvind Kumar -- August 14th 2019 12:48 PM -- Updated: August 14th 2019 12:50 PM
सरकार को कश्मीर से प्यार, कश्मीरियों से नहीं : ओवैसी

सरकार को कश्मीर से प्यार, कश्मीरियों से नहीं : ओवैसी

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद सरकार को घेरते हुए एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सरकार को कश्मीर से प्यार, कश्मीरियों से नहीं, सरकार को कश्मीर की जमीन से प्यार है लेकिन यहां रहने वालों से नहीं। ओवैसी ने आगे कहा कि इन्हें सत्ता से प्यार है लेकिन न्याय से नहीं। वे केवल सत्ता बरकरार रखना चाहते हैं। लेकिन मैं याद दिलाता रहूंगा कि कोई भी व्यक्ति अनंत काल तक जीवित नहीं रहता है। [caption id="attachment_328995" align="alignleft" width="150"]Owaisi 2 सरकार को कश्मीर से प्यार, कश्मीरियों से नहीं : ओवैसी[/caption] वहीं ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी के पास सरदार पटेल और पंडित नेहरू की तरह राजनीतिक ज्ञान नहीं है। जब नेहरू ने कश्मीर पर निर्णय लिया, तो उन्होंने राष्ट्र के हित में ऐसा किया। पीएम मोदी दावा कर रहे हैं कि वे श्यामा प्रसाद का अनुसरण कर रहे हैं, लेकिन वे नहीं जानते कि उन्होंने अनुच्छेद 370 को स्वीकार किया है। यह भी पढ़ें : विंग कमांडर अभिनंदन को वीर चक्र, स्वतंत्रता दिवस पर होंगे सम्मानित

—PTC NEWS—
पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Top News view more...

Latest News view more...