श्रीनगर के लाल चौक में ग्रेनेड हमला, 4 घायल
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के लाल चौक इलाके में रविवार को हुए ग्रेनेड हमले में दो सुरक्षाकर्मियों सहित चार लोगों को चोटें आई हैं। ग्रेनेड सीआरपीएफ के सैनिकों पर फेंका गया था। ग्रेनेड हमले के घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। हमले के बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
[caption id="attachment_385832" align="aligncenter" width="700"]
श्रीनगर के लाल चौक में ग्रेनेड हमला, 4 घायल[/caption]
सीआरपीएफ के आईजी आरएस शाही ने कहा है कि रविवार को व्यस्त बाजार के वक्त आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका। उन्होंने कहा कि आतंकी नहीं चाहते हैं कि वादी में अमन चैन लौटे। आरएस शाही ने बताया कि आतंकियों की तलाशी की जा रही है, पूरे इलाके को घेर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: हरियाणा-पंजाब की सीमा से सटे गांव में युवक को गोलियों से भूना, मौके पर मौत
---PTC NEWS---