Sun, Apr 28, 2024
Whatsapp

दिसंबर में भी एक लाख करोड़ से ज्यादा का जीएसटी संग्रह

Written by  Arvind Kumar -- January 02nd 2020 11:18 AM
दिसंबर में भी एक लाख करोड़ से ज्यादा का जीएसटी संग्रह

दिसंबर में भी एक लाख करोड़ से ज्यादा का जीएसटी संग्रह

नई दिल्ली। दिसंबर 2019 में भी सरकार जीएसटी राजस्‍व संग्रह को एक लाख करोड़ से ज्यादा करने में सफल हुई है। नवंबर, 2019 के महीने में कुल सकल जीएसटी राजस्व 1,03,492 करोड़ रुपये का रहा था। दिसम्‍बर, 2019 में सकल जीएसटी (वस्‍तु एवं सेवा कर) राजस्‍व संग्रह 1,03,184 करोड़ रुपये का हुआ जिसमें सीजीएसटी 19,962 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 26,792 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 48,099 करोड़ रुपये (आयात पर संग्रहीत 21,295 करोड़ रुपये सहित) और उपकर (सेस) 8,331 करोड़ रुपये (आयात पर संग्रहीत 847 करोड़ रुपये सहित) हैं। नवम्‍बर माह के लिए 31 दिसम्‍बर, 2019 तक दाखिल किए गए जीएसटीआर 3बी रिटर्न की कुल संख्‍या 81.21 लाख है। निम्‍नलिखित चार्ट चालू वर्ष के दौरान राजस्‍व के रुझान को दर्शाता है: [caption id="attachment_375314" align="aligncenter" width="700"]GST tax collection crosses one lakh crore for the second time दिसंबर में भी एक लाख करोड़ से ज्यादा का जीएसटी संग्रह[/caption] घरेलू लेन-देन से दिसंबर, 2019 के दौरान प्राप्त जीएसटी राजस्व ने दिसंबर, 2018 के दौरान हासिल राजस्व की तुलना में 16 प्रतिशत की उल्लेखनीय बढ़त दर्शायी है। यदि हम आयात से प्राप्त आईजीएसटी पर भी विचार करें, तो दिसंबर, 2019 के दौरान प्राप्त कुल राजस्व ने दिसंबर, 2018 के दौरान हासिल राजस्व की तुलना में 9 प्रतिशत की वृद्धि दर्शायी है। दिसंबर, 2019 के दौरान वस्तुओं के आयात पर आईजीएसटी ने (-) 10 प्रतिशत की ऋणात्मक वृद्धि दर्ज की है, लेकिन यह पिछले माह के (-) 13 प्रतिशत और अक्टूबर माह के (-) 20 प्रतिशत की तुलना में सुधार या बेहतरी को दर्शाता है। यह भी पढ़ें: GDP 4.5 तक पहुंचने पर प्रियंका गांधी ने घेरी सरकार, कही ये बात सरकार ने नियमित निपटान के रूप में आईजीएसटी से सीजीएसटी के लिए 21,814 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 15,366 करोड़ रुपये का निपटान किया है। दिसम्‍बर, 2019 में नियमित निपटान के बाद केन्‍द्र सरकार और राज्‍य सरकारों द्वारा अर्जित कुल राजस्‍व सीजीएसटी के लिए 41,776 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 42,158 करोड़ रुपये है। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...