Tue, Dec 9, 2025
Whatsapp

सीएम मनोहर लाल खट्टर को मिली धमकी, कहा- 15 अगस्त को नहीं फहराने देंगे तिरंगा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- August 03rd 2021 11:57 AM -- Updated: August 03rd 2021 12:27 PM
सीएम मनोहर लाल खट्टर को मिली धमकी, कहा- 15 अगस्त को नहीं फहराने देंगे तिरंगा

सीएम मनोहर लाल खट्टर को मिली धमकी, कहा- 15 अगस्त को नहीं फहराने देंगे तिरंगा

चंडीगढ़। हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भी फोन कॉल के जरिए धमकी मिली है। फोन कॉल के जरिए मनोहर लाल खट्टर को लेकर अनाप शनाप बयानबाजी भी की गई है। इसके साथ ही मनोहर लाल खट्टर को 15 अगस्त को तिरंगा नहीं फहराने देने की चेतावनी दी गई है। इस धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। साथ ही मुख्यमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। यह भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा मामले में तोड़ी चुप्पी यह भी पढ़ें- महिला हॉकी कप्तान रानी रामपाल के घर बंटे लड्डू उल्लेखनीय है कि इससे पहले हिमाचल बीजेपी और कांग्रेस के तमाम नेताओं को भी इस तरह की धमकी भरे कॉल आए हैं। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं धमकी भरे कॉल के बाद नेताओं की सुरक्षा भी कड़ी की गई है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK