किसान आंदोलन राजनीति से प्रेरित, किसान नेताओं की मंशा राजनीतिक: मनोहर लाल
चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने संगठन के पदाधिकारियों और मंत्रियों व विधायकों के साथ कई मुद्दों पर गहन मंथन किया। उनसे सरकार की मौजूदा नीतियों पर फीडबैक भी लिया गया। बैठक में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और संगठन मंत्री रविंद्र राजू की मौजूदगी में पंचायत चुनाव और स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर भी मंथन किया गया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने साफ कर दिया कि अब पंचायत चुनाव के लिए माहौल पूरी तरह से माकूल है। 22 अगस्त को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। यदि सुनवाई के बाद कोर्ट फैसला सुना देती है तो उसके तुरंत बाद चुनावी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अंत्योदय योजना, माइक्रो इरीगेशन से लेकर के तमाम दूसरी सरकार की योजनाओं पर फीडबैक भी लिया।
यह भी पढ़ें- फिर से नंबर 1 क्रिकेटर बनीं मिताली राज
यह भी पढ़ें- UP में 25 जुलाई से कांवड़ यात्रा निकालने की मंजूरी
किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी द्वारा मिशन पंजाब बनाकर चुनाव लड़ने के सवाल पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसान आंदोलन व किसान नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी मंशा राजनीतिक है। हम पहले दिन से कह रहे हैं कि यह आंदोलन राजनीति से प्रेरित है। साथ ही मुख्यमंत्री ने दावा किया कि बैठक में कई विधायकों ने कृषि कानूनों को लेकर बहुत अच्छा फीडबैक दिया है और ज्यादातर किसान इन कानूनों के पक्ष में है।