Advertisment

UP में 25 जुलाई से कांवड़ यात्रा निकालने की मंजूरी, उत्तराखंड में प्रतिबंध

author-image
Arvind Kumar
New Update
UP में 25 जुलाई से कांवड़ यात्रा निकालने की मंजूरी, उत्तराखंड में प्रतिबंध
Advertisment
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने 25 जुलाई से कांवड़ यात्रा निकालने की मंजूरी दे दी है। कांवड़ यात्रा को सुचारु रूप से पूरा करवाने के लिए उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए हैं। publive-image मुख्यमंत्री ने पड़ोसी राज्यों उत्तराखंड व बिहार से बात कर संवाद स्थापित कर कांवड़ यात्रा को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का भी पूरी तरह पालन किया जाए।
Advertisment
publive-imageउल्लेखनीय है कि कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या उत्तराखंड और बिहार आदि राज्यों में जलाभिषेक के लिए जाती है। लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस यात्रा पर खासा असर पड़ा है। साल 2019 में लगभग तीन करोड़ कांविड़िए यात्रा पर आए थे। Kanwar Yatra postponed in view of covid 19 pandemicयह भी पढ़ें- Tokyo Olympics: मैरी कॉम और मनप्रीत सिंह ओपनिंग सेरेमनी में होंगे भारत के ध्वजवाहक यह भी पढ़ें- 
Advertisment
पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों को मिलेंगे नकद पुरस्कार publive-image उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा पर रोक लगा रखी है। पिछले दिनों उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने इस संबंध में आदेश जारी किए थे। इस सबंध में मंगलवार को डीजीपी अशोक कुमार ने आठ राज्यों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि यात्रा पर प्रतिंबध है। ऐसे में यहां जो भी आएगा हो सकता है उसे 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने राज्यों में थाना स्तर पर बैठक कर प्रतिबंध की जानकारी दें। -
up-cm-yogi-adityanath kanwar-yatra-up yogi-adityanath-kavad-yatra-latest-news
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment