Sun, Jun 22, 2025
Whatsapp

हरियाणा में Join Congress Social Media अभियान का शुभारंभ

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 09th 2021 04:32 PM -- Updated: February 09th 2021 04:33 PM
हरियाणा में Join Congress Social Media अभियान का शुभारंभ

हरियाणा में Join Congress Social Media अभियान का शुभारंभ

चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सेलजा ने मंगलवार को हरियाणा में हरियाणा में Join Congress Social Media अभियान का शुभारंभ कर दिया। इस मौके पर हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने कहा कि सोशल मीडिया कार्यक्रम को और तेजी देनी होगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत हरियाणा में 10000 वॉलंटियर्स को भर्ती करने का लक्ष्य रखा गया है। [caption id="attachment_473520" align="aligncenter" width="715"]Join Congress Social Media हरियाणा में #JoinCongressSocialMedia अभियान का शुभारंभ[/caption] बता दें कि इस अभियान के तहत देश के हर गांव, शहर, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर INC Social Media टीम का विस्तार किया जाएगा। इसमें कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास रखने वालों को जगह दी जाएगी। वॉलंटियर्स को योग्यता और क्षमता के अनुसार राष्ट्रीय, राज्य या जिला स्तर पर जिम्मेदारी दी जाएगी। [caption id="attachment_473519" align="aligncenter" width="715"]Join Congress Social Media हरियाणा में #JoinCongressSocialMedia अभियान का शुभारंभ[/caption] कांग्रेस नेताओं का कहना है कि हमारे देश की असली धरोहर अनेकता में एकता है; लेकिन हमारे देश की अनेकता में एकता को एक विचारधारा थोप कर तोड़ा जा रहा है। ये देश हम सबका है। देश के प्रति हम सबकी जिम्मेदारी व जवाबदेही बनती है। इसलिए कांग्रेस सोशल मीडिया का हिस्सा बने और अपनी आवाज उठाएं। [caption id="attachment_473523" align="aligncenter" width="1280"]Join Congress Social Media हरियाणा में #JoinCongressSocialMedia अभियान का शुभारंभ[/caption] दरअसल कांग्रेस सोशल मीडिया की ताकत को देखते हुए ऑनलाइन “योद्धाओं” की फौज खड़ी करना चाहती है ताकि वह सरकार की सच्चाई सबके सामने ला पाए। यह भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सफाई कर्मियों की ‘ना’ यह भी पढ़ें- उत्तराखंड आपदा से लिया सबक, हिमाचल में ग्लेशियरों पर होगा अध्ययन


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK