Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

VIDEO: कोरोना वायरस से निपटने के लिए हरियाणा सरकार तैयार, बोले- अनिल विज

Written by  Arvind Kumar -- January 29th 2020 10:43 AM -- Updated: January 29th 2020 11:11 AM
VIDEO: कोरोना वायरस से निपटने के लिए हरियाणा सरकार तैयार, बोले- अनिल विज

VIDEO: कोरोना वायरस से निपटने के लिए हरियाणा सरकार तैयार, बोले- अनिल विज

चंडीगढ़। कोरोना वायरस से निपटने के लिए हरियाणा सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। सरकार ने सभी जिला अस्पतालों में अलग से वार्ड बनाने, उपचार की सुविधा तथा दवाइयों की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का कहना है कि प्रदेश में कोरोना वायरस से ग्रसित अभी तक कोई भी मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक जनवरी माह के दौरान प्रदेश में 5 लोग चीन से आए हैं, जिनके स्वास्थ्य की पूरी चैकिंग की जा रही हैं। इनमें 2 मामले संदेहास्पद है, जिनको चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया है। इसके साथ ही उनके परिवारों तथा आसपास के लोगों पर निगरानी रखी जा रहा है ताकि प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षित रखा जा सके। [caption id="attachment_384263" align="aligncenter" width="696"]Haryana government prepared to deal with coronavirus says Health Minister Anil Vij कोरोना वायरस से निपटने के लिए हरियाणा सरकार तैयार, बोले- अनिल विज[/caption] अनिल विज ने कहा कि चीन से इस वायरस के पूरी दुनिया में फैलने का अंदेशा है, इसलिए हरियाणा में कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला निगरानी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि यदि कोई भी मामला संदेह में पाया जाता है तो उसकी सूचना राज्य निगरानी अधिकारी को भेंजे। [caption id="attachment_384262" align="aligncenter" width="700"]Haryana government prepared to deal with coronavirus says Health Minister Anil Vij कोरोना वायरस से निपटने के लिए हरियाणा सरकार तैयार, बोले- अनिल विज[/caption] स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार चंडीगढ़ और दिल्ली स्थित अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के संपर्क में हैं ताकि चीन से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की उचित जांच करवाई जा सके। इसके अलावा एयरपोर्ट पर आगंतुकों की स्कैनिंग की जा रही है। इस संबंध में केन्द्र सरकार ने एक एडवाइजरी भी जारी है, जिसमें एक हेल्पलाइन नम्बर शामिल किया है। यह भी पढ़ेंकोरोना वायरस से उत्‍पन्‍न स्थिति के बारे में दिल्ली में बैठक, दिशा निर्देश जारी ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...