स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की हालत स्थिर, आज भी सदन की कार्यवाही में नहीं लेंगे हिस्सा
चंडीगढ़। हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज को ऑक्सीजन के स्तर में गिरावट के बाद चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती कराया गया है। उनकी हालात स्थिर बनी हुई है। पिछले कल पीजीआई में उनका हालचाल जानने मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहुंचे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुछ देर तक अनिल विज से बातचीत की और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
इस बीच जानकारी मिल रही है कि अनिल विज आज भी विधानसभा सत्र में हिस्सा नहीं लेंगे। बता दें कि अनिल विज 6 बार विधायक बने हैं। वह विधानसभा के सत्र में कभी 1 दिन भी अनुपस्थित नहीं रहे। लेकिन ऑक्सीजन का लेवल अचानक कम होने के कारण वह मानसून सत्र के पहले दिन की कार्यवाही में शिरकत नहीं हो सके। फिर भी उन्होंने ऑक्सीजन की पाइप लगाकर टेलीविजन पर विधानसभा सत्र की कार्रवाई देखी। वहीं, वे अधिकारियों को दिशा निर्देश भी देते रहे।
यह भी पढ़ें- ड्राइविंग लाइसेंस बनाना हुआ आसान, अब ड्राइविंग स्कूल से सर्टिफिकेट लेना जरूरी नहीं
यह भी पढ़ें- प्राइवेट क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए हर साल लगेंगे 200 रोजगार मेले
इससे पहले रविवार को भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने भी गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की कुशलक्षेम की जानकारी ली। ओम प्रकाश धनखड़ शास्त्री कालोनी अंबाला में गृह मंत्री अनिल विज के घर पहुंचे थे और उनसे काफी समय तक बातचीत की। इस दौरान धनखड़ ने गृहमंत्री से विभिन्न विषयों पर चर्चा और विचार-विमर्श भी किया।