Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

कल से दौड़ेगा रोडवेज का पहिया, जानिए कितना होगा किराया और कहां-कहां चलेंगी बसें?

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- May 14th 2020 03:05 PM -- Updated: May 14th 2020 03:08 PM
कल से दौड़ेगा रोडवेज का पहिया, जानिए कितना होगा किराया और कहां-कहां चलेंगी बसें?

कल से दौड़ेगा रोडवेज का पहिया, जानिए कितना होगा किराया और कहां-कहां चलेंगी बसें?

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार कल से प्रदेश में रोडवेज बसों का संचालन शुरू करने जा रही है। अंबाला, भिवानी, हिसार, कैथल, करनाल, नारनौल, पंचकूला, रोहतक, रेवाड़ और सिरसा के बीच ये बसें चलेंगी। इन बसों की टाइमिंग और किराया कितना होगा, आइए जानिए। Haryana Roadways Rute List | Roadways Bus Scheduleगौर हो कि कोरोना लॉकडाउन के बीच हरियाणा सरकार ने बसें चलाकर लोगों को राहत देने का बड़ा फैसला लिया है। इन बसों का संचालन दूसरे राज्यों और कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में नहीं होगा। फिलहाल यह बसें ट्रायल के तौर पर चलेंगी। लोगों ने अगर इस दौरान शारीरिक दूरी के नियम का पालन किया तो परिवहन व्यवस्था को सुचारू कर दिया जाएगा। Haryana Roadways Rute List |  Roadways Bus Scheduleबता दें कि बसों में यात्रा करने के लिए टिकट की ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी। Online Bookings www.hartrans.gov.in पर जाकर की जा सकती है। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK