Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

आर-पार की लड़ाई के मूड में रोडवेज के कच्चे कर्मचारी, दी आत्मदाह की धमकी

Written by  Arvind Kumar -- September 09th 2019 05:38 PM -- Updated: September 09th 2019 06:17 PM
आर-पार की लड़ाई के मूड में रोडवेज के कच्चे कर्मचारी, दी आत्मदाह की धमकी

आर-पार की लड़ाई के मूड में रोडवेज के कच्चे कर्मचारी, दी आत्मदाह की धमकी

पंचकूला। (उमंग श्योराण) हरियाणा रोडवेज कच्चे कर्मचारी प्रदर्शनकारियों ने बातचीत के लिए ना बुलाने और मांगे नहीं मानने पर आत्मदाह की धमकी दी है। पंचकूला में प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई या इन्हें बातचीत के लिए नहीं बुलाया गया तो मंगलवार को वे पंचकूला सेक्टर 1 स्थित उपायुक्त कार्यालय के बाहर सामूहिक आत्मदाह करेंगे। [caption id="attachment_338185" align="aligncenter" width="700"]Protesters 1 आर-पार की लड़ाई के मूड में रोडवेच के कच्चे कर्मचारी, दी आत्मदाह की धमकी[/caption] सोमवार को प्रदेश भर के हरियाणा रोडवेज कच्चे कर्मचारी पंचकूला से चंडीगढ़ की ओर मुख्यमंत्री आवास के घेराव के लिए कूच कर रहे थे। लेकिन उन्हें पंचकूला-चंडीगढ़ बॉर्डर पर पुलिस फोर्स द्वारा रोक लिया गया। न केवल रोका गया बल्कि उन पर वाटर कैनन का प्रयोग भी किया गया और हल्का बल प्रयोग करते हुए इनको खदेड़ दिया गया। लेकिन अब ये आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। [caption id="attachment_338186" align="alignleft" width="150"]Protesters 2 आर-पार की लड़ाई के मूड में रोडवेच के कच्चे कर्मचारी, दी आत्मदाह की धमकी[/caption] कर्मचारियों का आरोप है कि सरकार लगातार इन्हें बार-बार झूठे आश्वासन दे रही है और वो अब सरकार की वादाखिलाफी से तंग आ चुके हैं। आपको बता दें कि हरियाणा रोडवेज कच्चे कर्मचारी लगातार सरकार से स्थाई नौकरी की मांग कर रहे हैं और पिछले 50 दिनों से पंचकूला में अनिश्चितकालीन महापड़ाव पर बैठे हुए हैं। यह भी पढ़ें : स्कूल टीचर पर छात्राओं से अश्लीलता के गंभीर आरोप, पुलिस पूछताछ में जुटी ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...