Sun, Apr 28, 2024
Whatsapp

चुनावी उम्मीदवारों में राम रहीम का 'भौकाल', बाबा के दरबार में बीजेपी सरकार के मंत्री ने किया सजदा

Written by  Vinod Kumar -- October 27th 2022 03:27 PM -- Updated: October 27th 2022 04:04 PM
चुनावी उम्मीदवारों में राम रहीम का 'भौकाल', बाबा के दरबार में बीजेपी सरकार के मंत्री ने किया सजदा

चुनावी उम्मीदवारों में राम रहीम का 'भौकाल', बाबा के दरबार में बीजेपी सरकार के मंत्री ने किया सजदा

himachal assembly election: साध्वियों से रेप के गुनाह में सजा काट रहा राम रहीम इन दिनों पैरोल पर रिहा है। राम रहीम की पैरोल को पहले हरियाणा में हो रहे आदमपुर उपचुनाव से जोड़कर देखा जा रहा था, लेकिन अब इसे हिमाचल में हो रहे विधानसभा चुनाव से भी जोड़ा जा रहा है। राम रहीम के ऑनलाइन सत्संग में हिमाचल की BJP सरकार के परिवहन मंत्री आशीर्वाद लेने पहुंचे। बिक्रम ठाकुर जसवां-परागपुर से विधायक हैं। दरअसल हिमाचल के जसवां-परागपुर में स्थित डेरा सच्चा सौदा के नाम चर्चा घर में भी राम रहीम के अनुयायी वर्चुअल सत्संग में जुड़े थे। जहां कैबिनेट मंत्री बिक्रम ठाकुर भी मौजूद रहे। परिवहन मंत्री ने कहा कि मैं जसवां से विधायक और मंत्री हूं। आपसे आशीर्वाद लेने आया हूं। विक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि पंजाब और हरियाणा में जिस तरह से आप पुण्य के कार्य कर रहे हैं, उससे कोई बड़ी बात नहीं हो सकती। हिमाचल की जनता को आपके दर्शन को आपके दर्शन होते रहें और विचार सुनने को मिलते रहें और आपका आशीर्वाद बना रहे। राम रहीम ने भी विक्रम सिंह को जवाब देते हुए कहा कि मैं हिमाचल के कोने-कोने में गया हुआ हूं। हिमाचल के लोग बड़े प्यारे हैं। बता दें कि बिक्रम सिंह ठाकुर जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और हिमाचल की जयराम सरकार में परिवहन व उद्योग मंत्री हैं। 2012, 2017 में बीजेपी की टिकट पर जीत हासिल की थी। 2017 में हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने पर कैबिनेट में जगह दी गई।


Top News view more...

Latest News view more...