Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

लैंड होते ही धंस गया सीएम जयराम का हेलीकॉप्टर, जानिए फिर क्या हुआ?

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- March 15th 2020 11:55 AM
लैंड होते ही धंस गया सीएम जयराम का हेलीकॉप्टर, जानिए फिर क्या हुआ?

लैंड होते ही धंस गया सीएम जयराम का हेलीकॉप्टर, जानिए फिर क्या हुआ?

पांवटा साहिब। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का हेलीकॉप्टर लैंड होते ही जमीन में धंस गया। गनीमत रही कि सीएम जयराम और उनके सहयोगी वक्त रहते हेलीकॉप्टर से बाहर निकल गए। दरअसल मुख्यमंत्री बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के लिए पांवटा पहुंचे थे। यहां पर जैसे ही सीएम जयराम ठाकुर का हेलीकॉप्टर लैंड हुआ तो उसके टायर मिट्टी में धंस गए।

बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण ग्राउंड की मिट्टी नरम हो गई थी, इसी कारण हेलीकॉप्टर का एक पहिया धंस गया। घटना के बाद पायलट ने सभी को वहां से दूर जाने के लिए कहा और फिर टेक ऑफ कर दिया। [caption id="attachment_395470" align="aligncenter" width="700"]Himachal CM Jai Ram Thakur's Helicopter Stuck in Mud लैंड होते ही धंस गया सीएम जयराम का हेलीकॉप्टर, जानिए फिर क्या हुआ?[/caption] गौर हो कि हिमाचल बीजेपी की ये दो दिवसीय बैठक पांवटा साहिब में जारी है। बैठक में पार्टी की आगामी गतिविधियों की रणनीति बनाई जा रही है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल का कहना है कि बूथों पर किस प्रकार की कार्ययोजना रहेगी, जन-जन तक कैसे पहुंचना है और सरकार की नीतियों को जनता के बीच किस प्रकार से लेकर जाने हैं, इन सब विषयों को लेकर प्रदेश कार्यसमिति में विचार होगा। यह भी पढ़ेंकोरोना वायरस: हाथ तो साफ कर रहें पर मोबाइल फोन का क्या? टॉयलेट सीट से भी गंदा है! ---PTC News---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK