पेपर लीक: हिमाचल पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा रद्द, हरियाणा-दिल्ली से हैं प्रश्न पत्र लीक करने वाले आरोपी
पेपर लीक के चलते हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। अब इस माह के अंत में एक बार फिर से परीक्षा करवाई जाएगी। शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस बात की जानकारी दी।
सीएम ने कहा कि 27 मार्च को पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा हुई थी। पेपर लीक होने के कारण रिटन एग्जाम को कैंसिल कर दिया गया है। पेपर लीक करने वाले आरोपी हरियाणा और दिल्ली से हैं। तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने पुलिस विभाग को जांच के आदेश दिए हैं। पारदर्शिता के साथ परीक्षा उनकी प्राथमिकता है। साथ ही पेपर लीक के मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई है।
बता दें कि हिमाचल पुलिस कांस्टेबल के 1700 पदों के लिए 27 मार्च को लिखित परीक्षा हुई थी। अब इसमें कांगड़ा में केस दर्ज किया गया है। DIG मधूसदून की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया गया है। एक माह के भीतर नए सिरे से भर्ती के लिए रिटन टेस्ट होगा।
ऐसे हुआ खुलासा
दरअसल, तीन अभ्यर्थियों ने परीक्षा में 90 में से 70 अंक हासिल किए थे। जब इनके दस्तावेज जांचे गए तो 10वीं और 12वीं कक्षा में इनके औसत अंक थे। इससे पेपल लीक होने का शक हुआ तो पुलिस ने पुलिस ने तीनों से पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ के दौरान तीनों युवक टूट गए और सारी कहानी पुलिस के सामने बयां कर दी। पूछताछ में पता चला है कि 7 से 8 लाख रुपये देकर पहले ही पेपर लीक किए गए थे। पुलिस को जिस प्रिंटिंग प्रेस में पेपर की छपाई हुई है, वहां से पर्चों के लीक होने की आशंका है।