Sun, Dec 14, 2025
Whatsapp

HPBOSE ने जारी किया 12वीं का परीक्षा परिणाम, बेटियों ने मारी बाजी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- June 18th 2022 02:19 PM
HPBOSE ने जारी किया 12वीं का परीक्षा परिणाम, बेटियों ने मारी बाजी

HPBOSE ने जारी किया 12वीं का परीक्षा परिणाम, बेटियों ने मारी बाजी

हिमाचल प्रदेश स्‍कूल शिक्षा बोर्ड ने आज 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। परीक्षा परिणाम 93.91 प्रतिशत रहा। 87871 छात्रों ने परीक्षा दी थी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को अपनाते हुए इस बार टर्म-1 व टर्म-2 आधार पर परीक्षाएं आयोजित हुई थी। मार्च व अप्रैल में टर्म टू की परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। आर्टस में बेटियों ने बाजी मार ली। मेरिट लिस्ट में पहले 10 स्थानों पर बेटियों ने कब्जा कायम किया। एक भी छात्र टॉप-10 में जगह नहीं बना पाया है। बिलासपुर की वाणी गौतम पहले 98.8% (494/500), एंजल और वंशिका दूसरे 98% (490/500) और शीतल वर्मा, तन्वी वर्मा तीसरे 97.8% (489/500) स्थान पर रहीं। कॉमर्स में भी बेटियों का ही जलवा देखने को मिला। पहले सात स्थानों पर बेटियों का ही दबदबा देखने को मिला। तनिषा भारद्वाज 98% अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहीं। तनीषा ने 500 में 490 अंक हासिल किए, माल्या भाटिया 97.4% अंकों के साथ दूसरे स्थान पर शगुन सिंह 96.8% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही हैं। विज्ञान संकाय में हमीरपुर जिले के सर्वाधिक नौ छात्रों ने मेरिट सूची में जगह बनाई है। सरकारी स्कूल के दो विद्यार्थियों ने तीसरे और चौथे नंबर पर कब्जा किया है। HPBOSE 10th Result 2020 | Check HP Board Result बोर्ड कुछ दिनों पहले ही रिजल्ट की घोषणा करने वाला था, लेकिन उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के बाद कुछ अवॉर्ड में खामियां मिलने के बाद बोर्ड ने रिजल्ट रोक लिया था। शिक्षा बोर्ड ने एक हजार अवॉर्ड का उत्तर पुस्तिकाओं के साथ मिलान किया तो साढ़े चार सौ अवॉर्ड गलत पाए गए। इसके बाद बोर्ड ने इस गलती को सुधारते हुए परिणाम तैयार किया।

  • ऐसे चेक करें रिजल्ट
  • परीक्षा परिणाम शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर देखा जा सकता है।
  • परीक्षार्थी ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद नए पेज पर अपना नाम और रोल नंबर डालें।
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • अब रिपोर्ट कार्ड डाउनलोड कर लें या फिर इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK