Mon, Jun 16, 2025
Whatsapp

लगातार बढ़ रहा है 401 कॉल फ़ॉरवर्डिंग घोटाला, हो जाएं Alert, ठगी का ये तरीका आपको बना सकता है कंगाल

एमेजॉन या फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन शॉपिंग ऐप से अक्सर हम आप शॉपिंग करते हैं।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- November 02nd 2023 01:39 PM -- Updated: November 02nd 2023 01:51 PM
लगातार बढ़ रहा है 401 कॉल फ़ॉरवर्डिंग घोटाला, हो जाएं Alert, ठगी का ये तरीका आपको बना सकता है कंगाल

लगातार बढ़ रहा है 401 कॉल फ़ॉरवर्डिंग घोटाला, हो जाएं Alert, ठगी का ये तरीका आपको बना सकता है कंगाल

ब्यूरो: एमेजॉन या फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन शॉपिंग ऐप से अक्सर हम आप शॉपिंग करते हैं। घर बैठे पार्सल ऑर्डर करते हैं। और डिलीवरी बॉय आपके घर पर आकर वो पार्सल आपको डिलीवर करके चला जाता है। इस प्रोसेस में कई बार डिलीवरी बॉय को आपका घर ढूंढने में परेशानी होती है और इसी परेशानी को अब साइबर ठगों ने ठगी का नया जरिया बनाना शुरू कर दिया है। 



इसके लिए वो इस्तेमाल करते हैं फोन कंपनीज के एक ऐसे फीचर का जिसके बारे में एक तो पता ही बहुत कम लोगों को होता है और अगर पता है भी तो भी ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल नहीं करते। क्योंकि कभी जरूरत नहीं पड़ती। ये फीचर है कॉल फॉरवडिंग का। साइबर ठग क्या करते हैं कि वो पहले आपके ऑनलाइन डाटा का इस्तेमाल करके ये चैक करते हैं कि आपने ऑनलाइन शॉपिंग से कोई पार्सल ऑर्डर किया है या नहीं। फिर वो आपके नंबर पर फोन कर आपसे कॉन्टेक्ट करते हैं औऱ ये कहते हैं कि हम शॉपिंग कंपनी से बोल रहे हैं और हमारे डिलीवरी बॉय को आपका घर ढूंढने में दिक्कत हो रही है। 




इसके बाद वो कहते हैं कि आप हमारे डिलीवरी बॉय से डायरेक्ट बात कीजिए और उसे अपने घर की लोकेशन बताइये। फिर आप जब डिलीवरी बॉय का नंबर मांगते हैं तो ये ठग आपसे कहते हैं कि आप अपने अपने फोन से *401# डायल कीजिये । फिर उसके बाद कोई नंबर वो बताते हैं और वो नंबर डायल करने को कहते हैं।  इससे होता ये है कि उनके दिए गए उस नंबर पर आपके फोन के सारे फोन कॉल डायवर्ट हो जाते हैं । आपको ये पता भी नहीं चलता। लेकिन आपके फोन पर आने वाले सारे कॉल इसके बाद उन ठगों के पास जाने लगते हैं। 

अब इस कॉल फॉरवडिंग फीचर का इस्तेमाल करके वो आपके साथ साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम दे सकते हैं। जिससे बचने के लिए आपको इनकी पहचान करनी जरूरी है। कॉल फॉरवडिंग के लिए *401# सिर्फ जियो के सेलफोन्स के लिए है। इसके अलावा अलग अलग फोन कंपनीज के अलग अलग नंबर्स होते हैं जिनसे कॉल डायवर्टिंग की जा सकती है। तो अगली बार अगर कोई शख्स फोन करके आपसे ये कहे कि डिलवरी बॉय को आपका घर नहीं मिल रहा और *401# डायल करके उनका नंबर लगाइये। तो तुरंत फोन रख दें क्योंकि ये फोन आपके स्मार्टफोन को हैक करने का ठगों का नया तरीका हो सकता है। 

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK