Thu, Jul 10, 2025
Whatsapp

सोनीपत में देर रात बैक्वेट हॉल में लगी भयानक आग, घटना के वक्त चल रहा था शादी समारोह !

मिली जानकारी के मुताबिक आग गोहाना के बरोदा चौक पर बने बजाज पैलेस में लगी थी. आग बैंक्वेट हॉल की चौथी मंज़िल पर लगी और उसकी चिंगारियां और अंगारे लगातार नीचे गिरते रहे, जिससे इमारत के नीचे खड़ी एक कार में भी आग लग गई

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Baishali -- November 21st 2024 01:25 PM
सोनीपत में देर रात बैक्वेट हॉल में लगी भयानक आग, घटना के वक्त चल रहा था शादी समारोह !

सोनीपत में देर रात बैक्वेट हॉल में लगी भयानक आग, घटना के वक्त चल रहा था शादी समारोह !

सोनीपत: गोहाना में बुधवार रात विवाद समारोह के दौरान एक बैंक्वेट हॉल में जबरदस्त आगजनी हो गई. घटना में बैंक्वेट हॉल में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया. बुधवार रात को हुए इस हादसे में हालांकि जानी नुकसान होने की खबर नहीं है लेकिन लाखों का नुकसान ज़रूर हुआ है. 

 


मिली जानकारी के मुताबिक आग गोहाना के बरोदा चौक पर बने बजाज पैलेस में लगी थी. आग बैंक्वेट हॉल की चौथी मंज़िल पर लगी और उसकी चिंगारियां और अंगारे लगातार नीचे गिरते रहे, जिससे इमारत के नीचे खड़ी एक कार में भी आग लग गई. सबसे चिंताजनक बात ये है कि जिस वक्त आग लगी उस वक्त विवाद समारोह चल रहा था यानी काफी लोग उस हॉल में ही मौजूद थे. 

 

जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि आगजनी की घटना तब हुई जब घुड़चढ़ी की रस्म करवाई जा रही थी. इस दौरान जमकर आतिशबाज़ियां हो रही थीं और संभवत: इसी आतिशबाज़ी से एक चिंगारी मैरेज पैलेस की चौथी मंज़िल पर गई और वहीं से आग भड़की. सबसे पहले चौथी मंज़िल पर ही आग लगी और वहां का सारा सामान जलकर राख हो गया. 

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK