Wed, Dec 4, 2024
Whatsapp

आंदोलन के दौरान कांग्रेस के पक्ष में हमने बनाया माहौल, पर पार्टी नहीं उठा पाई फायदा- किसान नेता दर्शन पाल

देवीलाल पार्क में हुई महापंचायत में कई किसान यूनियनें शामिल हुईं जिसमें सरकार के सामने विभिन्न मुद्दों को लेकर कई मांगे रखी गईं, ईसी दौरान किसान नेता दर्शन पाल सिंह ने भी कांग्रेस को लेकर एक बड़ा दावा कर दिया जिसने माहौल गरमा दिया है.

Reported by:  Ashok Yadav  Edited by:  Baishali -- November 05th 2024 03:29 PM
आंदोलन के दौरान कांग्रेस के पक्ष में हमने बनाया माहौल, पर पार्टी नहीं उठा पाई फायदा- किसान नेता दर्शन पाल

आंदोलन के दौरान कांग्रेस के पक्ष में हमने बनाया माहौल, पर पार्टी नहीं उठा पाई फायदा- किसान नेता दर्शन पाल

कुरूक्षेत्र: देवीलाल पार्क में मंगलवार (5 नवंबर) को SKM की ओर से किसान पंचायत की गई जिसमें हरियाणा की कई किसान यूनियनें शामिल हुईं। पंचायत में सरकार से मांग की गई कि किसानों पर दर्ज मुकदमे और रेड एंट्री को वापस लिया जाए. साथ ही पराली जलाने, बीज और DAP खाद की कमी को दूर किया जाए।



इसके बाद किसान सीएम नायब सैनी को अपनी मांगों के बारे में अवगत कराने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। यहां पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर किसानों को रोक लिया जिसके बाद किसान बीच सड़क ही धरने पर बैठ गए। किसानों ने दावा किया कि उनका आंदोलन शांतिप्रिय है और वे बैरिकेड नहीं तोड़ेंगे।


किसान नेता दर्शन पाल सिंह ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए बड़ा दावा किया कि किसान आंदोलन में किसानों ने कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने का काम किया था लेकिन कांग्रेस पार्टी उसका फायदा नहीं उठा पाई। दर्शन पाल सिंह ने दावा किया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने किसान आंदोलन का भरपूर फायदा उठाया और सत्ता परिवर्तन हुआ.  


आपको बता दे कि किसानों के मुद्दे को लेकर यह पंचायत की गई थी और पंचायत के बाद निर्णय लिया गया कि सभी किसान संगठन और यहां पर पहुंचे हुए किसान देवीलाल पार्क से निकलकर मुख्यमंत्री के आवास तक जाएंगे और वहां पर अपनी मांगों को लेकर बातचीत करेंगे। किसानों की इस कॉल को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी मुख्यमंत्री आवास के बाहर बैरिकेडिंग कर दी.


किसान नेता रतन मान ने कहा कि किसानों के ऊपर मामले दर्ज किया जा रहे हैं लेकिन फसल अवशेष प्रबंधन के लिए सरकार के द्वारा कोई पुख्ता प्रबंध नहीं किया जा रहे। गेहूं बिजाई के समय हर साल डीएपी खाद की कमी होती है सरकार इसको भी गंभीरता से नहीं लेती जिससे किसानों को काफी समस्या होती है और उनकी गेहूं की बिजाई में देरी होती है. 

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK