Haryana Accident: दशहरे के दिन कैथल में बड़ा हादसा, नहर में गिरी कार, 7 लोगों की मौत
ब्यूरोः हरियाणा के कैथल में में बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, शनिवार को दशहरे के दिन एक वाहन के नहर में गिर गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें से चार बच्चे और 3 महिलाएं शामिल है। हादसे की सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को नहर से बाहर निकाला है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। बता दें हादसे के समय कार में एक ही परिवार के आठ सदस्यों समेत 9 लोग सवार थे।
इस हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार में एक ही परिवार के 8 सदस्यों समेत 9 लोग सवार थे। वे दशहरा पर आयोजित बाबा राजपुरी मेले की ओर जा रहे थे, तभी चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया। इसके बाद यह मुंदरी गांव के पास नहर में गिर गई। हादसे की सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस और आसपास के लोगों ने ड्राइवर को नहर से बाहर निकाला है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है, जबकि कार में सवार सात लोगों की मौत हो गई।
मरने वालों की पहचान
पुलिस ने बताया कि कोमल (12) नाम का एक बच्चा अभी भी लापता है और उसे खोजने के प्रयास जारी हैं। वाहन में सवार सभी लोग कैथल के डीग गांव के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान सतविंदर (50), चमेली (65), तीजो (45), फिजा (16), वंदना (10), रिया (10) और रमनदीप (6) के रूप में हुई है।
- PTC NEWS