हरियाणा: Bike में तेल डालने से किया मना तो पेट्रोल पंप पर बरसाए पत्थर
ब्यूरो: हरियाणा में एक बार फिर दंबगों की दंबगई देखने को मिली है। ताजा मामला कैथल के गांव भूना में सामने आया है। जहां एक पेट्रोल पंप पर तेल नहीं मिलने के कारण बाइक सवार युवकों ने हंगामा खड़ा कर दिया। गुस्साए चारों युवकों ने पेट्रोल पंप की मशीन पर पत्थर मारकर उसे तोड़ना शुरू कर दिया।
जिसके बाद वह वहां से फरार हो गए। हालांकि यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। अब युवकों को पहचानने की कोशिश की जा रही है।
सीवन थाना में दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता गांव कल्लर माजरा निवासी बलवंत राम ने बताया कि बीते शनिवार देर रात करीब रात साढ़े 12 बजे बाइक पर सवार 4 युवक आए। उस बाइक पर नंबर भी नहीं था। जिसके बाद उन्होंने बाइक में पेट्रोल डालने को बोला। लेकिन रात काफी हो चुकी थी।
जिसके कारण उसने पेट्रोल डालने से मना कर दिया। उसके बाद उन चारों युवकों ने हंगामा खड़ा कर दिया। युवकों ने पत्थर उठाकर पेट्रोल पंप की मशीन पर मारना शुरू कर दिए। हंगामा बढ़ता देख कर्मचारी ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद चारों युवक वहां से भाग गए। हालांकि अभी तक किसी भी युवक की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
- PTC NEWS