Thu, Dec 12, 2024
Whatsapp

हरियाणा: 15 अगस्त को सरकारी स्कूल में फहरा दिया उल्टा तिरंगा, फोटो वायरल, स्कूल प्रिंसिपल ने मानी गलती

हिसार में गढ़ी गांव के सरकारी स्कूल में 15 अगस्त की सुबह उलटा तिरंगा फहरा दिया गया।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- August 19th 2023 02:39 PM
हरियाणा: 15 अगस्त को सरकारी स्कूल में फहरा दिया उल्टा तिरंगा, फोटो वायरल, स्कूल प्रिंसिपल ने मानी गलती

हरियाणा: 15 अगस्त को सरकारी स्कूल में फहरा दिया उल्टा तिरंगा, फोटो वायरल, स्कूल प्रिंसिपल ने मानी गलती

ब्यूरो : हिसार में गढ़ी गांव के सरकारी स्कूल में 15 अगस्त की सुबह उलटा तिरंगा फहरा दिया गया। यह मामला हांसी ब्लॉक के गढ़ी के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है। फोटो सामने आने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर जिम्मेदारों पर एक्शन लेने की मांग की है। सोशल मीडिया पर फोटो खूब वायरल हो रहा है। 

दरअसल यह मामला हिसार जिले के हांसी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गढ़ी गॉव के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है। जिनके कंधों पर बच्चों का भविष्य बनाने की जिम्मेदारी होती है वो 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर उल्टा तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करते दिखे गए। गढ़ी गॉव के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में समाजसेवी और शिक्षकों  ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उल्टा झंडा फहरा दिया। 


सोशल मीडिया पर अब यह फोटो जमकर वायरल हो रहा है। इसे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान बताया जा रहा है। फोटो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों में भी नाराजगी देखी गई। किसी ने कहा कि समाजसेवी और शिक्षकों की मौजूदगी में भारत के राष्ट्रीय ध्वज को स्कूल के ग्राउंड में  उलटा फहरा देना देशद्रोह की श्रेणी में आता है। किसी ने कहा कि ये गलती नहीं, जानबूझकर किया गया कृत्य है। लोगों ने कहा मामले में तत्काल कड़ी कार्रवाई होना चाहिए।

इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल नरेश सैनी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह गलती से हो गया था। लेकिन उन्हें पता लगने के कुछ ही मिनट में झंडे को सीधा कर दिया गया था। स्कूल स्टाफ की ऐसी कोई मंशा नहीं थी। किसी ने कोई जानबूझकर नहीं किया यह सब गलती से हुआ है।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK