धर्मशाला पहुंचने पर क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी का हुआ जोरदार स्वागत, कांगड़ा हवाई अड्डे पर फैंस ने खिंचवाई फोटो
धर्मशाला : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में अक्टूबर में होने वाले वनडे विश्व कप के पांच मैचों को लेकर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी आज यानि बुधवार को कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंची। जहां हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एशोसिएशन के पदाधिकारियों ने उसे सम्मान पूर्वक हाथों में लिया। ट्राफी को देखने के लिए कुछ देर के लिए एयरपोर्ट परिसर के बाहर एक स्टेज पर भी रखा गया।
वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को देखने के लिए एयरपोर्ट के बाहर क्रिकेट प्रमियों की भारी भीड़ मौजूद रही। ट्राफी को क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला ले जाया गया। इससे पहले वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को गगल चौक, शहीद समारक, कोजबाली चौक, मैक्लोडगंज चौक तथा कार रैजी के द्वारा भी अन्य जगहों पर दर्शकों के देखने के लिए ले जाया जाएगा। वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आने वाले पर्यटकों के देखने के लिए शाम 5 बजे तक भी रखा जाएगा जहां वे क्रिकेट स्टेडियम के गेट नम्बर दो से जा सकेंगे।
आपको बता दें कि धर्मशाला में पहला मैच 7 अक्तबूर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच होगा। यह विश्व कप का तीसरा मुकाबला होगा। इसके बाद 10 अक्तबूर को इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होगा। धर्मशाला में तीसरा मैच 17 अक्तबूर को दक्षिण अफ्रीका और क्वालीफायर वन टीम के बीच होगा। इसके बाद 22 अक्तबूर को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा। धर्मशाला में पांचवां और अंतिम मैच 28 अक्तबूर को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। धर्मशाला के अलावा वनडे वर्ल्ड कप के मैचों का आयोजन भारत में दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, लखनऊ, अहमदाबाद , पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में किया जाएगा। इस बार वनडे वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
- PTC NEWS