Sat, Dec 14, 2024
Whatsapp

Himachal Weather Update: प्रदेश में भारी तबाही के बीच मौसम विभाग ने फिर से जारी किया बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, 21 से 23 अगस्त तक चंबा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, सोलन और सिरमौर जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- August 19th 2023 12:46 PM
Himachal Weather Update: प्रदेश में भारी तबाही के बीच मौसम विभाग ने फिर से जारी किया बारिश का अलर्ट

Himachal Weather Update: प्रदेश में भारी तबाही के बीच मौसम विभाग ने फिर से जारी किया बारिश का अलर्ट

ब्यूरो : हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश का कहर जारी है। बारिश के कारण भूस्खलन भी बढ़ गया है। वहीं, पिछले सात दिनों के दौरान सामान्य से 81 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। इससे खासतौर पर शिमला, मंडी और कांगड़ा जिलों में तबाही मची है। इस बीच शिमला मौसम विज्ञान केंद्र ने भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौसम विभाग के मुताबिक, चंबा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, सोलन और सिरमौर जिलों में 21 से 23 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है। इसे देखते हुए जनता को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। इस बीच लोगों को नदी-नालों और भूस्खलन वाले इलाकों में न जाने की सलाह दी गई है।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि राज्य में भारी बारिश, बाढ़, बाढ और भूस्खलन के कारण 10,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है। इससे किसानों-बागवानों की नकदी फसलें नष्ट हो गई हैं।

उधर, हिमाचल प्रदेश में मौसम में बदलाव के कारण मैदानी इलाकों में बाढ़ आ गई है। जी हां, पंजाब के कई इलाकों में लोगों के घरों और खेतों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK