Wed, Dec 11, 2024
Whatsapp

Himachal Weather Warning : हिमाचल में कल से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, प्रदेश में जुलाई माह में बारिश ने तोड़ा 43 साल का रिकॉर्ड

हिमाचल प्रदेश में फिर से मानसून सक्रिय होने जा रहा है। प्रदेश में चार अगस्त से सात अगस्त तक भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- August 03rd 2023 02:23 PM
Himachal Weather Warning :  हिमाचल में कल से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, प्रदेश में जुलाई माह में बारिश ने तोड़ा 43 साल का रिकॉर्ड

Himachal Weather Warning : हिमाचल में कल से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, प्रदेश में जुलाई माह में बारिश ने तोड़ा 43 साल का रिकॉर्ड

शिमला: हिमाचल प्रदेश में फिर से मानसून सक्रिय होने जा रहा है। प्रदेश में चार अगस्त से सात अगस्त तक भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।  इस दौरान चंबा कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर हमीरपुर, ऊना, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।



कई हिस्सों में तेज बारिश के साथ लैंडस्लाइड और नदियों के उफान पर रहने की भी संभावना जताई है। जुलाई माह में प्रदेश के तकरीबन सभी जिलों में जमकर बारिश हुई है और जुलाई महीने में बारिश ने 430 सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 1980 में जुलाई महीने में 477 मिलीमीटर  बारिश रिकॉर्ड की गई थी और उसके बाद अब  437 मिली मीटर बारिश जुलाई महीने में रिकॉर्ड की गई है। नुकसान इस बार सबसे ज्यादा हुआ है।

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मॉनसून कमजोर पड़ गया था। लेकिन अब फिर से मानसून सक्रिय होने  से हमें 7 से 8 दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।  4 अगस्त से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश होने की संभावना है और इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कई हिस्सों में लैंडस्लाइड और नदियों के उफान पर रहने की भी संभावना है। उन्होंने बताया कि जुलाई महीने में मानसून में काफी ज्यादा बारिश हुई है और कई सालों के रिकॉर्ड टूटे हैं। 1980 में प्रदेश में सबसे ज्यादा  477 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी और इस साल जुलाई महीने में 437 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। उन्होंने बताया कि पिछले 122 सालों के रिकॉर्ड में इस बार सातवीं बार सर्वाधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है।

आपको बता दें कि प्रदेश में इस बार मानसून ने जमकर कहर बरपाया है। मॉनसून के दौरान काफी ज्यादा जानी और माली नुकसान हुआ है। प्रदेश में अब तक 8000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान की संभावना जताई गई है। जबकि 197 लोगों की जान मॉनसून के दौरान जा चुकी है। इसके अलावा कई लोग बेघर भी हो चुके हैं।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK