हिमाचल सरकार की आज अहम कैबिनेट बैठक, बजट सत्र की तारीख होगी तय, कई अहम मुद्दों पर चर्चा संभव
शिमला: हिमाचल सरकार की आज अहम कैबिनेट की बैठक होगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज (19 फरवरी) सचिवालय में कैबिनेट मीटिंग लेंगे। इसमें बजट सत्र की तारीख तय होगी। कैबिनेट में राज्यपाल के बजट अभिभाषण को लेकर भी चर्चा हो सकती है और इसे मूर्त रूप दिया जा सकता है.
सूत्रों के मुताबिक प्रदेश का बजट सत्र मार्च के पहले या दूसरे हफ्ते में शुरू हो सकता है, जिसको लेकर आज इस पर कैबिनेट में अंतिम मुहर लगेगी। इसके अलावा भी कैबिनेट मीटिंग में दूसरे कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।
कैबिनेट में यूनिफाइड पेंशन स्कीम यानी UPS को लेकर भी चर्चा हो सकती है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह इसके संकेत पहले ही दे चुके हैं। ज्ञात हो कि कांग्रेस ने प्रदेश में सरकार बनते ही ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) को बहाल कर दिया था.
इसके अलावा कैबिनेट में आउटसोर्स भर्तियों को लेकर भी चर्चा हो सकती है, क्योंकि इससे पहले हाईकोर्ट ने आउटसोर्स भर्ती पर रोक लगा दी थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट से राज्य सरकार को राहत मिल चुकी है। आज की बैठक में मुख्तलिफ़ विभागों में भर्तियों को लेकर भी सरकार फैसला ले सकती है।
गौरतलब है कि इससे पहले 13 फरवरी को भी कैबिनेट मीटिंग रखी गई थी। लेकिन उस समय मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य अचानक खराब होने की खबर मिली थी, साथ ही डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के ऊना स्थित आवास पर निजी कार्यक्रम और दो मंत्रियों के विदेश दौरे की वजह से मीटिंग को टाल दिया गया था.
- With inputs from agencies