Thu, Jul 17, 2025
Whatsapp

दिवाली की रात प्रदेश के 55 जगहों से सामने आई आगजनी का घटनाएं !

अकेले सिरसा में ही 20 आगजनी की घटनाएं सामने आई है. रातभर अग्निशमन विभाग की गाड़ियों के सायरन बजते दिखाई दिए.

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Baishali -- November 01st 2024 01:51 PM
दिवाली की रात प्रदेश के 55 जगहों से सामने आई आगजनी का घटनाएं !

दिवाली की रात प्रदेश के 55 जगहों से सामने आई आगजनी का घटनाएं !

दिवाली की रात हरियाणा में जमकर पटाखे चले, आतिशबाजियां हुई और इसके साथ ही आगजनी की घटनाएं भी खूब सामने आई हैं. प्रदेश भर के कुल 55 जगहों से आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं. इन घटनाओं से लाखों का नुकसान भी हुआ है. 


अकेले सिरसा में ही 20 घटनाएं सामने आई है. रातभर अग्निशमन विभाग की गाड़ियों के सायरन बजते दिखाई दिए. एक घटना में भगवान परशुराम चौक पर स्थित मेडिकल स्टोर में आग लग गई. घटना के वक्त स्टोर का मालिक दिवाली की पूजा कर रहा था. 

करनाल में एक मकान की छत गिर गई, हादसे के वक्त परिवार पूजा कर रहा था. घटना मद्रासी मोहल्ले की है. मिली जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त शख्स दिया जलाकर पूजा कर रहा था, बच्चे मौके पर नहीं थे कि अचानक मकान की छत गिर गई, हादसे में मकान मालिक मलबे में दब गया, गनीमत रही कि शख्स को ज्यादा चोट नहीं लगी. 

रेवाड़ी ज़िले में 6 और हिसार में 2 जगहों पर आगजनी हुई. 


अम्बाला में 2 जगहों पर आग लगी. जिसमें 4 कारें और 1 ऑटो जलकर राख हो गई. फरीदाबाद में भी आगजनी की घटना हुई जिसमें NHPC पावर हाउस के पास पार्किंग में खड़ी 2 बसों में आग लग गई, कारण आतिशबाजी बताया गया है. 



- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK