कांग्रेस MP धीरज साहू के ठिकानों से करोड़ों की बरामदगी, पार्टी आलाकमान ने JPCC से मांगी रिपोर्ट
ब्यूरोः आयकर विभाग ने झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से 300 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद किया है। कांग्रेस नेता के ठिकानों में करोड़ों रुपये मिलने के बाद कांग्रेस आलाकमान हरकत में आ गई है। सूत्रों की माने इस मामले में कांग्रेस ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी से रिपोर्ट मांगी है।
साहू के ठिकानों से 300 करोड़ से अधिक की नकदी हुई बरामद
बता दें 72 घंटे पहले यानी 6 दिसंबर को झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के घर और कार्यालयों पर आयकर विभाग की छापेमारी की थी, जो अभी भी जारी है। इस छापेमारी के दौरान आयकर विभाग को साहू के घर और कार्यालयों पर 300 करोड़ से अधिक की नकदी बरामद हुई है। बुधवार को इन पैसों की गिनती करने के बाद मशीनें खराब हो गई थीं। इससे पहले आयकर विभाग ने साहू के ओडिशा और झारखंड स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी में विभाग को अलमारी में करोड़ों रुपये मिले।
बीजेपी ने साहू की गिरफ्तारी की मांग
वहीं, कांग्रेस सांसद साहू के घर पर इतनी बड़ी मात्रा में कैश मिलने के बाद झारखंड में इस मुद्दे पर राजनीति चर्चा शुरू हो गई है। बीजेपी की झारखंड इकाई के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू की गिरफ्तारी की मांग की है।
- PTC NEWS