प्रदेश की कानून व्यवस्था का लेकर कुमारी सैलजा का नायब सरकार पर बड़ा आरोप, बोलीं- लॉ एंड ऑर्डर का निकल चुका है जनाज़ा, महिलाएं रहें सावधान !
चंडीगढ़: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने केंद्र और हरियाणा की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पिछले दस सालों से अधिक समय से केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है, प्रदेश सरकार बताए कि इस अवधि में केंद्र सरकार से वह क्या लेकर आई है और केंद्र ने कौन सा बड़ा प्रोजेक्ट हरियाणा को दिया है, न डबल इंजन की सरकार में कुछ मिला और न ही अब कुछ मिलने की संभावना है। कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है ऐसे में महिलाओं, बच्चों खासकर लड़कियों को और चौकन्ना रहने की जरूरत है।
मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि दस साल के कार्यकाल मेंं भाजपा किसानों और मजदूरों के प्रति पूरी तरह से उदासीन रही, वह किसानों और मजदूरों को लेकर बातें तो करती रही पर उसने किया कुछ भी नहीं। पहले सरकार कहती है कि फसल को ब्यौरा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जाकर पंजीकृत करवाओ, फसल खराब हो जाए तो पोर्टल पर दर्ज करवाओं फिर कहा जाता है कि नुकसान का आंकलन सरकार खुद करेगी, ऐसे में किसान पोर्टल पोर्टल खेलता रह जाता है जबकि सरकार करती कुछ नहीं है क्योंकि किसानों को कुछ देने की उसकी न तो नीयत है और न ही सोच है यहीं वजह है कि किसानों को गत वर्ष खराब हुई फसलों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। इस बार ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल का मुआवजा कब मिलेगा कुछ नहीं कहा जा सकता।
कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है, अपराधियों को जरा भी खौफ नहीं है बेधडक होकर अपराधों को अंजाम दे रहे हैें। महिलाएं, बच्चें खासकर लड़कियां तक सुरक्षित नहीं है ऐसे में उन्हें खासकर लडकियों को चौकन्ना रहने की जरूरत है। हरियाणा की धरती से भाजपा ने बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओं का नारा दिया था जो आज एक नारा ही बनकर रह गया है, न तो बेटियों की पढाई पर ध्यान दिया जा रहा है और न ही बेटियों की सुरक्षा पर।
कुमारी सैलजा ने कहा कि अवध खनन एक नासूर की भांति बढ़ता ही जा रहा है, एक दो डंपर पकडकर पुलिस अपनी ही पीठ थपथपा लेती है जबकि अपराध तेजी से बढ़ रह रहा है, बिना संरक्षण के खनन माफिया कुछ भी नहीं कर सकता, खनन जब भी होता है मिली भगत से ही होता है। अपराधियों में कानून व्यवस्था का खौफ होना चाहिए ताकि अपराधी अपराध करने से पहेल हजार बार सोचे। पुलिस प्रशासन और शासन की लापरवाही का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। सरकार को पहले अपने ही घर को ठीक करना होगा।
- With inputs from agencies