Lok Sabha Election 2024: AIMIM ने लिस्ट की जारी, 3 उम्मीदवारों का किया ऐलान, हैदराबाद से चुनाव लड़ेंगे ओवैसी
ब्यूरोः लोकसभा चुनाव की तारिखों के ऐलान के साथ राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं। इसी के साथ ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी AIMIM ने भी चुनावी हुंकार भर दी है। पार्टी ने आगामी चुनाव के लिए 3 उम्मीदवारों की घोषणा की है। इसमें पार्टी अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हैं।
उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करते हुए ओवैसी ने कहा कि ने औरंगाबाद से इम्तियाज जलील AIMIM के उम्मीदवार होंगे, जबकि किशनगंज से अख्तरुल ईमान मैदान में उतरेंगे। वहीं, ओवैसी खुद हैदराबाद से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष उम्मीदवारों पर चर्चा कर रहा हैं, जल्द वहां उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे।
-