Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में हुई महापंचायत, 4 बड़े फैसलों का प्रस्ताव पास

रोहतक: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में हरियाणा में सर्वखाप महापंचायत हुई. इस पंचायत का आयोजन रोहतक में महम चौबीसी के ऐतिहासिक चबूतरे पर किया गया. महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत और धरने पर बैठे पहलवान भी पहुंचे.

Written by  Shagun Kochhar -- May 21st 2023 06:37 PM
धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में हुई महापंचायत, 4 बड़े फैसलों का प्रस्ताव पास

धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में हुई महापंचायत, 4 बड़े फैसलों का प्रस्ताव पास

रोहतक: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में हरियाणा में सर्वखाप महापंचायत हुई. इस पंचायत का आयोजन रोहतक में महम चौबीसी के ऐतिहासिक चबूतरे पर किया गया. महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत और धरने पर बैठे पहलवान भी पहुंचे.


खाप पंचायतों के 4 बड़े फैसले

महापंचायत में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि पहलवानों के समर्थन में 23 मई को इंडिया गेट पर शाम पांच बजे दिल्ली में कैंडल मार्च निकाला जाएगा. वहीं 28 मई को नए संसद भवन में खापों की महिला महापंचायत होगी. जिसमें देशभर से महिलाओं के अलावा खाप और किसान नेता भी पहुंचेंगी. ये महिला महापंचायत पहलवानों के साथ मिलकर जो भी फैसला लेगी वो सभी खापों को मंजूर होगा. फैसले के 5 घंटे के अंदर सभी खापों के ज्यादा से ज्यादा लोग दिल्ली पहुंच जाएंगे. 

रविवार को खाप पंचायतों ने महम के ऐतिहासिक चबूतरे पर एक बड़ा फैसला लिया है. फैसले के मुताबिक, आने वाली 28 मई को नई संसद भवन में महिला खाप पंचायत होगी और उसमें जो निर्णय लिया जाएगा, उसे खाप पंचायतें पूरा करेंगी. इसके अलावा महम की खाप पंचायत में ये भी फैसला लिया गया कि बृजभूषण शरण की जल्द गिरफ्तारी की जाए और उसका नार्को टेस्ट हो, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो. 23 मई को दिल्ली में पहलवानों की तरफ से निकाले जाने वाले कैंडल मार्च को भी खाप पंचायतों ने समर्थन देने का एलान किया और कहा कि इस कैंडल मार्च में देश भर से सभी खाप पंचायतें, किसान संगठन, महिला संगठन और सामाजिक संगठन हिस्सा लेंगे.

 

बता दें, पंचायत महम चौबीसी के प्रधान मेहर सिंह राठी की अध्यक्षता में हुई. महम चौबीसी के चबूतरे से ऐतिहासिक फैसले होते रहे हैं और आज की जो खाप पंचायत बुलाई गई थी, इसमें हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से विभिन्न खापों के प्रधान, किसान संगठन और सामाजिक संगठनों ने शिरकत की. वहीं किसान नेता राकेश टिकैत भी इस पंचायत में शामिल हुए. इसके अलावा दिल्ली जंतर-मंतर पर धरना देकर बैठी पहलवान साक्षी मलिक भी पंचायत में अपना पक्ष रखने पहुंची.

खाप पंचायत में शामिल हुईं साक्षी मलिक

महा पंचायत में शामिल होने आई साक्षी मलिक ने कहा कि उनके साथ ज्यादती हो रही है और वे लगातार सरकार से न्याय की मांग कर रही हैं. उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि इस पूरे मामले की गहनता से जांच हो, लेकिन सरकार की तरफ से कोई भी सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है. साक्षी ने खाप पंचायत से भी अनुरोध किया कि वो उनका साथ दें और अगर वो गलत साबित हुए तो पंचायत जो भी सजा देगी उसे भुगतने को तैयार हैं. साक्षी मलिक ने आरोप लगाया कि बृजभूषण शरण अपनी ताकत का इस्तेमाल कर उन्हें दबाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन वो झुकेंगे नहीं.

लंबा चलेगा ये आंदोलन- राकेश टिकैत

वहीं राकेश टिकैत ने भी पंचायत के फैसले पर अपनी राय देते हुए कहा कि 28 मई को नई संसद में महिला पंचायत होगी और उसके बाद वहां पर जो भी निर्णय लिया जाएगा, वो उस पर आगे बढ़ेंगे. उन्होंने बताया कि बृजभूषण के समर्थन में कुछ लोग नरेश टिकैत से भी मिलने जाते हैं और अपना पक्ष रखते हैं, लेकिन वे पहलवानों के साथ हैं और इसके लिए चाहे कितना भी बड़ा आंदोलन क्यों ना करना पड़े, वे पूरी तरह से तैयार हैं और उन्हें लगता है कि ये आंदोलन काफी लंबा चलेगा.

इस पंचायत में कई फैसले लिए गए और सब पर मौजूद लोगों ने हाथ उठाकर अपना समर्थन दिया और कहा कि जो भी निर्णय लिया गया है, उसे अमलीजामा पहनाने के लिए वो हर वक्त तैयार हैं. जरूरत पड़ी तो 5 घंटे के अंदर दिल्ली पहुंच सकते हैं.

- PTC NEWS

adv-img

Top News view more...

Latest News view more...