असावरी माइनर में पहुंचा क्षमता से ज्यादा पानी, गावों में फसलें हुई जलमग्न, किसानों ने मांगा मुआवज़ा
चरखी दादरी: सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते असावरी माइनर में क्षमता से अधिक पानी छोड़ दिया गय, जिसके चलते गांव मैहड़ा व असावरी के बीच माइनर टूटने से फसलें जलमग्न हो गई। अधिक पानी आ जाने की वजह से गेहूं, सरसों व सब्जी की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। सूचना मिलने पर सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और माइनर को ठीक करवाने का काम शुरू करवाया गया। किसानों ने नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग की है।
गांव मैहड़ा के ग्रामीण विनोद, मंजीत ने बताया कि असावरी माइनर माइनर टूटने से दोनों गांवों के एकड़ खेतों में पानी भर गया। खासतौर पर सब्जी की फसलों में बड़ा नुकसान हुआ है। बेड बनाकर लगाई गई सब्जी में पानी के बहाव से कटाव व जलभराव होने के कारण फसलें मिट्टी में दब गई है। किसानों ने कहा कि उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से नुकसान की भरपाई की मांग की है।
सूचना मिलने पर सिंचाई विभाग के एसडीओ सुरजभान व जेई मौके पर पहुंचे और माइनर का ठीक करने का काम शुरू करवाया. बताया जा रहा है माइनर में क्षमता से अधिक पानी छोड़ने के कारण ही माइनर टूटी है।
सिंचाई विभाग के एसडीओ सूरजभान ने फोन पर बताया कि फॉल्ट के चलते पंप हाऊस से क्षमता से अधिक पानी छोड़ दिया गया, जिसके चलते टेल तक पानी पहुंचने से खेतों में जलभराव हो गया है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं मौके पर पहुंचे हैं और पानी को बंद करवा दिया गया है।
- With inputs from our correspondent