Fri, Dec 26, 2025
Whatsapp

Multidimensional Poverty Index: बीते 9 वर्षों में 25 करोड़ लोग आए गरीबी रेखा से बाहर, नीति आयोग ने जारी की रिपोर्ट

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Deepak Kumar -- January 16th 2024 04:09 PM
Multidimensional Poverty Index: बीते 9 वर्षों में 25 करोड़ लोग आए गरीबी रेखा से बाहर, नीति आयोग ने जारी की रिपोर्ट

Multidimensional Poverty Index: बीते 9 वर्षों में 25 करोड़ लोग आए गरीबी रेखा से बाहर, नीति आयोग ने जारी की रिपोर्ट

Multidimensional Poverty Index: बीते 9 वर्षों में देश में लगभग 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकाले हैं। इसको लेकर नीति आयोग में सोमवार को जारी रिपोर्ट किया है। नीति आयोग ने कहा कि बहुआयामी गरीबी से मुक्ति पाने के मामले में उत्तर प्रदेश और बिहार ने सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 

नीति आयोग के दो शीर्ष अधिकारियों ने सोमवार को नई रिसर्च रिपोर्ट जारी की। रिसर्च में स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, मातृ स्वास्थ्य और बैंक खातों सहित 12 मापदंडों के आधार पर बहुआयामी गरीबी का आकलन किया गया है। इन कसौटियों के आधार पर तय गरीबों की आबादी 2022-23 में 11.3 प्रतिशत तक कम होने का अनुमान है, जो 2019-21 में 15 प्रतिशत और 2013-14 में 29.2 प्रतिशत थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबी से लड़ाई में इस बड़ी जीत की सराहना की। उन्होंने ट्वीट किया कि बहुत उत्साहजनक, समावेशी विकास को आगे बढ़ाने और हमारी अर्थव्यवस्था में परिवर्तनकारी बदलावों पर ध्यान केंद्रित करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम सर्वांगीण विकास और प्रत्येक भारतीय के लिए समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने की दिशा में काम करना जारी रखेंगे।

उत्तर प्रदेश में पिछले 9 वर्षों के दौरान 5.94 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकला है। इसके बाद बिहार में 3.77 करोड़, मध्य प्रदेश में 2.30 करोड़ और राजस्थान में 1.87 करोड़ लोग हैं।

-

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK