हरियाणा बोर्ड परीक्षाओं के पहले दिन ही लीक हुआ पेपर, नूंह के एक केंद्र में अंग्रेज़ी का पेपर लीक होने की खबर
भिवानी: हरियाणा में आज (27 फरवरी) से बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत हो गई है, हालांकि पेपर शुरू होने के साथ ही नूंह के एक सेंटर से पेपर लीक होने की भी खबर सामने आ रही है। पेपर शुरू होने के केवल आधे घंटे बाद ही परीक्षा केंद्र से प्रश्न पत्र को बाहर निकाल दिया गया। इसके बाद बाहर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पेपर के फोटो खींच लिए जिसके बाद से फोटो वायरल होने लगा है. इसके अलावा सोनीपत के एक केंद्र पर भी नकल कराने के लिए लोग दीवारों पर चढ़े नजर आए।
आज यानी पहले दिन 12वीं के छात्र-छात्राओं का अंग्रेज़ी का पेपर है। इसके लिए बच्चे सुबह से ही समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचते हुए दिखाई दिए। परीक्षा दोपहर साढ़े 12 बजे से शुरू हो गई है, जो दोपहर साढ़े 3 बजे तक चलेगी।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HSEB) की ओर से प्रदेशभर में कुल 1431 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें कुल 5,16,787 विद्यार्थी (10वीं व 12वीं कक्षा के रेगुलर व डिस्टेंस छात्र) परीक्षा देंगे। इसमें 2,72,421 लड़के और 244366 लड़कियां हैं। आज पहले दिन सिर्फ 12वीं की परीक्षा है, जिसमें प्रदेश के 1,98,160 बच्चे शामिल हो रहे हैं। डिस्टेंस वाले 25,232 स्टूडेंट्स भी परीक्षा देंगे।
इधर, परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए बोर्ड ने 219 उड़नदस्तों का गठन किया है। साथ ही ज्यादातर परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरों से चेकिंग जारी है। इसके अलावा पेपर लीक होने से बचाने के लिए QR कोड और हिडन सिक्योरिटी फीचर्स बनाए गए हैं। छात्रों के साथ आए परिजनों को पुलिस ने केंद्र से 100 मीटर दूर बिठाया गया है। किसी को परीक्षा केंद्र के पास आने के अनुमति तक नहीं है।
बोर्ड सचिव के मुताबिक फरवरी-मार्च में संचालित हो रही परीक्षा में 4,75,620 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें सेकेंडरी कक्षा के 2,77,460 और सीनियर सेकेंडरी के 1,98,160 परीक्षार्थी शामिल हैं। वहीं, मुक्त विद्यालय परीक्षा में प्रदेशभर में करीब 41,167 परीक्षार्थी बैठे रहे हैं। इसमें सेकेंडरी के 15,935 परीक्षार्थी और सीनियर सेकेंडरी के 25,232 परीक्षार्थी शामिल हैं।
- PTC NEWS